छिन्दवाड़ा से नागपुर के बीच दौड़ेगी मेट्रो, एक घण्टे का होगा सफर, छिन्दवाड़ा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा
सौसर और परासिया के न्यूटन में की जनसभा

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा – नागपुर ब्रॉडगेज रेल लाइन के बीच नागपुर से “मेट्रो” की शुरुआत होगी। रेल मंत्रालय से इसकी अनुमति मांगी गई है। ट्रेन की स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छिन्दवाड़ा में यह बात कही। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम चरण में उन्होंने मंगलवार को सौसर और परासिया के न्यूटन में “जनसभा” में यह बात कही। छिन्दवाड़ा से नागपुर के बीच “ब्रॉडगेज” शुरू होने के बाद उन्होंने काफी पहले यह प्रोजेक्ट बनवाया था। इस प्रोजेक्ट में महाराष्ट्र के दर्जन भर शहरों में “मेट्रो” दौड़ेगी। इनमे एक मेट्रो नागपुर से छिन्दवाड़ा भी आएगी। इस मेट्रो सेवा से छिन्दवाड़ा- नागपुर के बीच का सफर मात्र एक घंटे का होगा। छिन्दवाड़ा से नागपुर के बीच सड़क मार्ग का सफर 130 किलो मीटर का है। वही रेल मार्ग भी करीब 129 किलोमीटर का है। सड़क मार्ग नेशनल हाइवे और रेल मार्ग ब्रॉडगेज हो चुका है। नागपुर महाराष्ट्र का वह शहर है। जिसके विकास के लिए केन्द्रीय मंन्त्री ” नितिन गडकरी” को दुहाई दी जाती है।सड़क, ब्रिज, मेट्रो के साथ ही नागपुर इंडस्ट्री, मेडिकल और एजुकेशन का भी बड़ा “हब” है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभा मे कहा कि पहले छिन्दवाड़ा से नागपुर जाने में पांच घण्टे का समय लगता था। अब भाजपा सरकार में अच्छी सड़कें बन जाने से मात्र दो घण्टे लगते हैं और मेट्रो शुरू होने पर एक घण्टे का समय लगेगा। सौसर में उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन सरकार का काम है और सौसर में तो तीसरा इंजन ” नागपुर ” से लग जाएगा।इस दौरान उन्होंने भाजपा की सरकार में देश मे सड़को के उच्च गुणवत्ता से विकास को रखते हुए मध्यप्रदेश में नेशनल हाइवे के विकास को भी रखा।
केन्द्रीय मंन्त्री नितिन गडकरी ने कहा कि ये भाजपा है। पिता – पुत्र और माँ – बेटों की पार्टी नही है। मेरे माता- पिता कोई एम एल ए या एम पी नही थे। मुझे भाजपा ने आज उस कुर्सी तक पहुंचा दिया जिस पर कभी ” अटल बिहारी वाजपेयी” बैठा करते थे। ये केवल भाजपा में ही संभव है। उन्हें सुनने के लिए हजारो की संख्या में लोग सभा मे पहुंचे थे। इस अवसर पर सौसर प्रत्याशी नाना मोहोड़, परासिया प्रत्याशी ज्योति डेहरिया सहित स्थानीय भाजपा नेता भी मंच पर उपस्थित थे।