प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन स्वीकृत करने सहायक राजस्व निरीक्षक ने ली 12 हजार की रिश्वत
लोकायुक्त ने कार्यालय में ही रंगे हाथों किया ट्रेप
कटनी मध्यप्रदेश –
मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों में रिश्वतखोर अधिकारियों – कर्मचारियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है लोकायुक्त अब तक निकायो में सी एम ओ सहित करीब आधा दर्जन कर्मियों को विविध मामलों में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ चुका है वही बुधवार को कटनी की नगर परिषद बड़ी निकाय में फिर एक कर्मी रिश्वत लेते पकड़ाया है इस कर्मी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन स्वीकृत करने आवेदक से 12 हजार रुपये मांगे थे
जानकारी के अनुसार नगर परिषद की आवास योजना शाखा में कार्यरत सहायक राजस्व निरीक्षक अक्षय जोशी ने आवेदक भीम प्रसाद कचैर निवासी छिंदया से प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन स्वीकृत करने 12 हजार रुपए मांगे थे आवेदक ने सप्रमाण इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर को की थी लोकायुक्त ने सहायक आयुक्त को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आवेदक के 12 हजार रुपया लेकर जाने के लिए कहा आवेदक नगर परिषद के कार्यालय गया और बातचीत के अनुसार सहायक राजस्व निरीक्षक को 12 हजार नगद थमा दिए जैसे ही यह रुपया सहायक राजस्व निरीक्षक ने लिया मौके की ताक पर बैठी लोकायुक्त ने तत्काल ही उसे ट्रेप कर लिया
प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनाने के लिए आवेदक को ढाई लाख रुपए तीन किश्त में दिए जाते हैं इसमे नगरीय निकाय को आवेदक का आवेदन स्वीकार करने सत्यापन करने के साथ ही स्थल निरीक्षण और जी आई ट्रेकिंग कर पोर्टल पर मय फोटोग्राफ पूरी जानकारी लोड करना पड़ता है
लोकायुक्त ने सहायक राजस्व निरीक्षक अक्षय जोशी को ट्रेप कर तत्काल ही अरेस्ट कर भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है आरोपी को मौके पर जमानत भी दे दी गई है अब लोकयुक्त कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल करेगी ट्रैप दल मके उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झर बड़े निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक नरेश बेहरा सहित अन्य सदस्य शामिल थे