
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
सड़क ठेकेदार सड़क बनाने के लिए सरकारी जमीन खोदकर मिट्टी निकालकर सड़क पर बिछा रहा था ग्रामीणों की सूचना पर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जे सी बी जब्त की साथ ही अवैध उत्खनन का प्रकरण भी बनाया है इस दौरान खनिज विभाग की टीम भी साथ थी टीम ने जब जांच की तो पाया कि ठेकेदार करीब 18 घन मीटर क्षेत्र से मिट्टी निकाल चुका था
जानकारी के अनुसार जनपद परासिया की ग्राम पंचायत पगारा में पगारा से दरबई तक और मुख्य मार्ग से गांव तक की सड़क का निर्माण तिवारी कंस्ट्रुक्शन कम्पनी कर रही है कम्पनी का सुपर वाइजर मलेश विश्वकर्मा यहां सड़क बनवा रहा था सड़क पर मिट्टी की परत बिछाने के लिए कम्पनी मुरम ,और गिट्टी चूरा का रुपया बचाने के चक्कर मे यहां सड़क किनारे लगी सरकारी जमीन से ही मिटी खोदकर सड़क पर बिछा रही थी यह अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर चल रहा था पहले ठेकेदार ने एक जे सी बी लगवाई फिर दूसरी जे सी बी बुलवा ली
ग्रामीणों ने यह नजारा देखा तो सीधे तहसीलदार महेश अग्रवाल को खबर की तहसीलदार ने खनिज विभाग की टीम बुलाई और पुलिस अमले को साथ लेकर जब दरबई जाकर मौके पर देखा तो हतप्रभ रह गए सड़क पर सरकारी जमीन से ही मिट्टी की खुदाई कर सड़क पर डाली जा रही थी
तहसीलदार के आदेश पर तत्काल ही अवैध उत्खनन रुकवाया गया और जे सी बी जब्त कर कम्पनी के विरुद्ध अवैध उत्खनन का मामला बनाया गया है खनिज अमले ने मौके पर जांच की तो पाया कि अब तक 18 घन मीटर क्षेत्र में खुदाई कर मिट्टी निकाली जा चुकी थी कार्रवाई के दौरान तहसीलदार के साथ खनिज निरीक्षक ,पुलिस और होमगार्ड जवान भी थे
निजी जमीन भी खोद डाली ..
ठेकेदार ने यहां निजी जमीन भी खोद डाली है सरकारी जमीन और निजी जमीन दोनो का रकबा आवासीय मद का है जो प.ह.न.02 दरबई रा.नि.मं.-पगारा,तहसील-परासिया, में खसरा नं. 68/2 रकबा-0.878 शासकीय मद एवं खसरा नं. 66/1/4 रकबा-0.148 भूमिस्वामी रेशम पिता रामदयाल जाति अहीर भूमि के नाम पर दर्ज है ठेकेदार का नाम मोहन तिवारी बताया गया है अमले ने मौके से जे सी बी क्रमांक MP09.GE4507 , ENGINE NO.4H2152/0602520, CHASSIS NO. 1251207K2006 को जप्त की है