छिन्दवाड़ा की डॉ रश्मि नेमा का नेशनल इंस्टिट्यूट के लिए चयन
राजस्थान जयपुर के एम.एस प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में देंगी सेवाएं
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा जिले के आयुष विभाग में कार्यरत डॉक्टर रश्मि नेमा अब नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर मे एम.एस प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में सेवाए देंगी आल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा मे यह मात्र एक पद था जिसके लिए छिन्दवाड़ा की डॉक्टर रश्मि नेमा का चयन हुआ है
उनके चयन से छिन्दवाड़ा जिले का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर गौरवान्वित हुआ है वे जिले की जानी मानी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी है डॉ. रश्मि पवन नेमा ने इसके लिए नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद की चयन परीक्षा देकर मेरिट में आकर यह उपलब्धि हासिल की है उनका चयन परीक्षा में सफलता के बाद जयपुर मे एम.एस प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के लिए किया गया है खास बात यह है कि भारत मे ऑल इंडिया सर्विस कोटा आल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा मे यह मात्र एक पद था। जिला आयुष एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाड़े एवं योग प्रशिक्षक डॉ.पवन नेमा सहित जिले के आयुर्वेद जगत ने डॉ.रश्मि नेमा को इस उपलब्धि पर बधाई दी है डॉ. रश्मि नेमा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय परिवार और गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है। डॉ रश्मि नेमा अब तक छिन्दवाड़ा के माल्हनवाड़ा मे विगत सात वर्षोंं से आयुष विभाग मे अपनी सेवायें दे रही थी