भूमि सोनी को पुरुस्कार में मिली हीरो डेस्टिनी स्कूटी
छिन्दवाड़ा में अटल कला महोत्सव में प्रतिभागियों की लॉटरी

छिन्दवाड़ा- देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती पर छिन्दवाड़ा में जिला भाजपा ने विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान, चित्रकला ,निबंध, भाषण सहित अन्य प्रतियोगिताए आयोजित की थी 25 दिसम्बर को दशहरा मैदान में प्रतियोगीता के विजेताओं को भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने पुरुस्कृत किया इनमे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की विजेता भूमि सोनी सबसे ज्यादा लकी रही लकी ड्रा के माध्यम से पुरुस्कार में उन्हें हीरो डेस्टिनी स्कूटी दी गई है इसके अलावा अन्य 5 विजेताओं को बाइसिकल दी गई है इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी, दारा जुनेजा, ठाकुर दौलत सिंह, शेषराव यादव, अलकेश लाम्बा, संजय पटेल, के.आर. तिवारी, विजय पांडे, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, रोहित पोफली, श्रीमती गरिमा दामोदर, राजू नरोटे, डॉ. कृष्णा हरजानी, इन्द्रजीत सिंह बैस, अंकित सोलंकी, बिट्टू मंडराह, अनुज मल्होत्रा, माया बंदेवार, जया विश्वकर्मा, भारती साहू सहित आयोजन समिति के सदस्य और प्रतिभागी मौजूद थे
कला महोत्सव के संयोजक और शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संतोष साहू ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लकी ड्रा विजेता भूमि सोनी पी.कॉलेज छिंदवाड़ा को सबसे बड़ा पुरुस्कार हीरो डेस्टीनी मिली इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में लकी ड्रा विजेता आशना लान्डोरे केन्द्रीय विद्यालय छिंदवाड़ा, वेदांत साहू विजडम पब्लिक छिंदवाड़ा, निबंध प्रतियोगिता में कंचन उईके शास. कन्या उ.मा. शाला चंदनगांव छिंदवाड़ा, पार्थ बन्देवार सनरेज पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा को साइकल इनाम में दी गई है प्रायोजक महावीर हीरो परासिया और लक्ष्मी सायकल स्टोर का इसमे योगदान रहा
Congrats