छिन्दवाड़ा और भोपाल में ATS और NIA का छापा : पकड़े गए 11 संदिग्ध आतंकी
छिन्दवाड़ा में भी पकड़ाया प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा एक संदिग्ध आतंकी
MP में NIA – ATS की बड़ी कार्रवाई-
♦भोपाल मध्यप्रदेश –
मध्य प्रदेश के भोपाल और छिंदवाड़ा में केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसी NIA और ATS की टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है टीम ने 11 संदिग्ध आंतकियो को को गिरफ्तार किया है बड़ी बात यह है कि इनमे एक संदिग्ध आतंकी छिन्दवाड़ा से पकड़ा गया है अन्य संदिग्ध भोपाल के बाग उमराव, जवाहर कॉलोनी, बाग फरहत से गिरफ्तार किए गए है।
संदिग्ध आतंकियों के पास से देश विरोधी सामान बरामद किया गया है। इसके साथ ही पिपलानी के इंद्रपुरी से भी तीन संदिग्धों को पकड़े जाने की खबर है। अब तक कुल 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किए किए गए हैं ।
इस कार्रवाई को एजेंसियों ने मध्य प्रदेश पुलिस के साथ पूरा किया है मध्यप्रदेश में 11 से युवाओं की गिरफ्तारी के बाद अभी अन्य जिलों में भी तलाशी अभियान चल रहा है इसके पूर्व NIA की टीम ने एक महीने पहले छिंदवाड़ा के पडौसी सिवनी जिले से तीन संदिग्ध आरोपी पकड़े थे ।
बताया गया कि गिरफ्तार किए गए युवक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े हुए माने जा रहे हैं।पुलिस सूत्रों से के मुताबिक भोपाल से 10 और छिंदवाड़ा से 1 संदिग्ध आरोपी को पकड़ा गया है छिन्दवाड़ा में पहली बार संदिग्ध आतंकी को पकड़ा गया है पकड़े गए युवक का नाम अब्दुल करीम वासी बताया गया जो करीब सात सालों से लालबाग सहकारी बैंक कालोनी क्षेत्र में रह रहा था ।
कार्रवाई में भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए काम कर रहे एक संगठन से जुड़े एक सामाजिक कार्यकर्ता का बेटा भी शामिल हैं कार्रवाई को लेकर तीन माह से नजर रखी जा रही थी । पकड़े गए संदिग्ध आतंकी आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, करीबी 12 मोबाइल फोन के साथ ही लोगों को भड़काने वाली सामग्री भी जब्त की गई है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन है एचयूटी के लिए ये युवा कार्य कर रहे थे । सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक यह संगठन 50 से अधिक देशों में सक्रिय है। 16 देशों में यह संगठन प्रतिबन्धित है ।