मध्यप्रदेश के खरगौन में बड़ा हादसा : पुल की रैलिंग तोड़कर बस सूखी नदी मे गिरी ,22 यात्रियों की मौत
20 से ज्यादा यात्री घायल ,राहत - बचाव कार्य जारी
♦खरगोन मध्यप्रदेश –
मध्यप्रदेश के खरगोन में मंगलवार की सुबह भीषण बस हादसे में 22 यात्रियों की मौत हो गई है बस के पुल की रैलिंग तोड़कर नदी में गिरने से यह बड़ा हादसा हो गया है मौके पर राहत – बचाव कार्य चल रहा है 22 यात्रियों की दर्दनाक मौत ने सबको हिलाकर रख दिया है
जानकारी के अनुसार खरगोन जिले के श्री खंडी ग्राम से बस इंदौर जा रही थी कि दसंगा गांव के पास पुल पर यह हादसा हुआ है पुल से बस रैलिंग तोड़ते हुए करीब 60 फिट ऊंचाई से से नीचे नदी में जा गिरी नदी सूखी थी, जिससे हादसे में मरने वालों की संख्या काफी ज्यादा है हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी घटना में 20 से ज्यादा यात्री घायल है ।
बस के पुल से गिरने के बाद मदद के लिए ग्रामीण सबसे पहले घटना स्थल पर पहुंचे और बिना किसी की राह देखे यात्रियों के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू किया । पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया है 22 लोगों के मौत की जानकारी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने दी है हादसे में बस के चालक – परिचालक की भी मौत हो गई है ।
हादसे पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया है राज्य शासन ने मृतको के परिजनों को चार – चार लाख और घायलों को 50 – 50 हजार की मदद दी है मृतको के परिजनों को पी एम सहायता कोष से भी दो – दो लाख की मदद दी जाएगी ।
यह बस मां शारदा ट्रेवल्स खरगौन की है जो श्री खंडी से इंदौर जा रही थी खरगोन के दसंगा और डोंगरगांव के बीच नदी के पुल पर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे यह बस हादसे का शिकार हो गई घटना में 22 यात्रियों की मौत हो गई है। 20 से अधिक यात्री घायल है हादसे में घायल हुए हैं घटना के बाद कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ,एसपी धर्मवीर सिंह, विधायक रवि जोशी मौके के पहुंचे है ।
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि खरगोन बस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत हाे चुकी है. राहत और बचाव कार्य जारी हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान भी कराई जा रही है
ये है अभी तक ज्ञात मृतक..