♦ छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
भाजपा की शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना फ्लोर पर है । 10 जून से योजना की पात्र महिलाओं के खाते में हर माह एक हजार रुपया आना शुरू हो जाएंगे। इस योजना को मिली लोकप्रियता से घबराई कांग्रेस ने भावी विधानसभा चुनाव को लेकर महिला वोटरों को लुभाने अपनी नारी सम्मान योजना बनाई है कि यदि वह सत्ता में आई तो महिलाओं को 1000 नही 1500 रुपया देगी साथ ही रसोई गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपए में उपलब्ध कराए जाएंगे पूर्व सी एम और प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ की कागजी नारी सम्मान योजना के विरोध में भाजपा के महिला मोर्चा ने छिन्दवाड़ा में ही उनके खिलाफ मोर्चा खोला और पुतले जलाए है मोर्चा का यह विरोध प्रदर्शन पूरे जिले के 33 मंडलो में किया गया है जिसमे पूर्व सी एम और प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ का पुतला फूंककर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती गरिमा प्रतीक दामोदर ने कहा कि 2018 के चुनाव के पूर्व कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा से ही मध्यप्रदेश के किसानों को धोखा दिया था और 2 लाख रूपये तक का कर्जा माफी की बात की थी। युवाओं को 4 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ते देने कहा था।, महिला स्वसहायता समूह की बहनों को कर्जामाफी की बात की थी कन्यादान योजना में 51 हजार देने का वादा किया था किंतु अपने कार्यकाल में कन्यादान तक की राशि नही दी सरकार बनने बाद कांग्रेस का वचन पत्र कागजी साबित हो चुका है हम इस बार छिन्दवाड़ा और मध्यप्रदेश की जनता को कांग्रेस की इस ठगी से बचायेंगे । मध्यप्रदेश की महिलाओं सशक्त करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सरकार लाडली बहना योजना प्रारंभ की है जिससे बहनों को 1 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे ।कमलनाथ द्वारा लाडली बहना योजना को झूठा और फरेब बताना, महिलाओं को भ्रमित कर बार-बार महिलाओं का अपमान करने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने फब्बारा चौक में कमलनाथ का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा की छिन्दवाड़ा में अब झूठ – फरेब की राजनीति नही चलेगी । पिछले चुनाव में झूठ के बल पर चुनाव जीतकर कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई वचन पत्र के वचन पूरे नही किए जनता को केवल वोट बैंक समझकर छलने का काम किया था अब कांग्रेस की जमीन खिसकने लगी है तो फिर से झूठे वादों का पुलिंदा लेकर लुभावने प्रयास किए जा रहे है जनता समझ चुकी है कि पूर्व सी एम और प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ केवल चुनावी घोषणाबाज है वो केवल और केवल घोषणा करना जानते है उन पर अमल करना नहीं । विरोध प्रदर्शन छिन्दवाड़ा सहित चौरई ,अमरवाड़ा ,जुनारदेव ,परासिया ,सौसर ,पांढुर्ना सहित भाजपा के मंडलो में किया गया ।
इस प्रदर्शन में भाजपा महिला मोर्चा के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, नत्थनशाह कवरेती, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव, विजय झांझरी, विजय पांडे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती गरिमा दामोदर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष रिजवान कुरैशी, मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, महिला मंडल अध्यक्ष माया बंदेवार, जया विश्वकर्मा, लीला बजोलिया, भारती साहू, अमिता बरहैया, नीलू क्षेत्री, मीना दुबे, चित्रा चौकसे, लवीना केरकटे, सोनम डेहरिया, भागवंती सूर्यवंशी, निशा गोस्वामी, नितू सराठे, त्रिवेणी यादव, ज्योति भादे, रोशनी टोपले, अरविंद राजपूत, दारा जुनेजा, मीनू सिंघई, बिट्टू मंडराह, अनुज मल्होत्रा, घनश्याम पंजवानी, शिखर पांडे, अंकित जैन, भारत घई, माइकल पहाडे, कृपाशंकर सूर्यवंशी, प्रतीक दामोदर, रवि मालवी, नितिन मरकाम, नवीन बारस्कर, पप्पू ठाकुर, कुशल शुक्ला, मुक्कु लालवानी, शिरिन आनंद दुबे, दुर्गेश नरोटे, बामनराव साबले, सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही ।