पत्रकार पर हमला : हटाए गए चौरई टी आई दिलीप पंचेश्वर, जी एस उइके नए टी आई
बिगड़ रही थी चौरई की शांति और कानून व्यवस्था
♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –
चौरई के पत्रकार ललित डेहरिया पर हमला करने वाले आरोपियों को ना पकड़ना चौरई टी आई दिलीप पंचेश्वर को महंगा पड़ गया है। इस मामले में छिंदवाड़ा प्रेस क्लब ने एस पी मनीष खत्री से मुलाकात कर घटना का ब्यौरा रखने के साथ ही टी आई की लापरवाही उजागर की थी। एस पी मनीष खत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टी आई दिलीप पंचेश्वर को लाइन अटैच कर उनके स्थान पर छिंदवाड़ा देहात थाना प्रभारी जी एस उइके को चौरई का नया टी आई बनाया है।
दरअसल चौरई का माहौल पिछले दो दिनों से बिगड़ा हुआ है। कुछ मुस्लिम युवकों ने चौरई बाजार में घुसकर एक व्यवसायी को पीट दिया था।इस मामले में टी आई ने कोई कार्रवाई नही की थी। घटना को लेकर थाना में धरना आंदोलन प्रदर्शन भी हुए। इस खबर को प्रकाशित करने पर पत्रकार ललित डेहरिया को भी निशाना बनाया गया कि शनिवार की रात उन पर प्राण घातक हमला कर दिया गया। हमलावर वही थे जो बाजार में घुसकर एक व्यवसायी को पीट आए थे। यदि टी आई तत्काल एक्शन लेते तो पत्रकार पर हमला नही होता लेकिन गुंडे – बदमाशो को सरंक्षण देने से चौरई में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही थी।
पत्रकार ललित डेहरिया को छिंदवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चोट इतनी सांघातिक है कि उनके हाथ – पैर और सिर में फेक्चर आ गए हैं। हालत गंभीर है। घटना की खबर पर सांसद विवेक साहू ने निजी अस्पताल पहुंचकर पत्रकार का हाल जाना और उनके उपचार के समुचित प्रबंध करने कहा है।
छिंदवाड़ा प्रेस क्लब के सदस्य भी पत्रकार ललित डेहरिया को देखने अस्पताल पहुंचे और घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए तत्काल ही एस पी मनीष खत्री से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रेस क्लब ने चौरई टी आई दिलीप पंचेश्वर की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए।
एस पी मनीष खत्री ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए तत्काल ही टी आई दिलीप पंचेश्वर को लाइन अटेच कर देहात थाना प्रभारी जी एस उइके को चौरई थाना में पदस्थ किया है। प्रेस क्लब के सरंक्षक सुधीर दुबे, अध्यक्ष सचिन पांडेय, सचिव गिरीश लालवानी राजेश करमेले, शक्ति दुबे, नीरज चौहान, अनुरूप तोमर, पवन शर्मा, सावन पाल सहित समस्त सदस्यों ने घटना की निंदा की है। पत्रकार ललित डेहरिया का निजी अस्पताल में उपचार जारी है।