तीन दिन छिन्दवाड़ा के सिमरिया हनुमान धाम में बागेश्वर धाम सरकार
5 से 7 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात्रि 7 बजे तक कथा प्रवचन
ढाई लाख वर्ग फुट में बन रहा वाटर प्रूफ पंडाल, 30 एकड़ में पार्किंग
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
हनुमान सिद्ध बागेश्वर धाम सरकार तीन दिन छिन्दवाड़ा में रहेंगे।यहां सिमरिया हनुमान धाम में वे हनुमान कथा भी सुनाएंगे और दिव्य दरबार भी लगाएंगे। बागेश्वर धाम की टीम सरकार के आने से पूर्व दो बार छिन्दवाड़ा आ चुकी है। अब सरकार 4 अगस्त को छिन्दवाड़ा आएंगे और 5 ,6, व 7 अगस्त तक सिमरिया हनुमान धाम में प्रतिदिन कथा प्रवचन करेंगे।
बागेश्वर धाम सिद्ध सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पूर्व सी एम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के आमंत्रण पर छिन्दवाड़ा आ रहे हैं। पूर्व सी एम कमलनाथ ने बागेश्वर धाम पहुंचकर उन्हें छिन्दवाड़ा आने का न्यौता दिया था जिसे बागेश्वर धाम सरकार ने स्वीकार कर छिन्दवाड़ा को तीन दिन दिए हैं। यह उनका पहली बार छिन्दवाड़ा आगमन होगा।
हनुमान भक्ति, सनातन संस्कृति और हिन्दू राष्ट्र के लिए पूरे देश को जगा देने वाले बागेश्वर धाम सरकार देश- विदेश में चर्चित है।उनके छिन्दवाड़ा आगमन पर ना केवल छिन्दवाड़ा बल्कि देश के विविध क्षेत्रों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओ का आगमन होगा। इसको लेकर व्यापक प्रबंध बनाने के कार्य अभी से शुरू हो गए हैं।
सिमरिया हनुमान धाम के सामने श्रद्धालुओ के लिए यहां करीब ढाई लाख वर्ग फ़ीट में वाटर प्रूफ पंडाल तैयार किया जा रहा है। वाहन पार्किंग के लिए कथा पंडाल के अतिरिक्त कुछ दूरी पर 15 – 15 एकड़ में दो पार्किंग स्थल भी निर्धारित कर दिए गए हैं। सिमरिया धाम में हनुमान जी की 101 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित है। यह धाम पूर्व सी एम कमलनाथ ने बनवाया है। इस धाम को बने करीब एक दशक हो चुके हैं। इस हनुमान धाम को सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर का नाम दिया गया हैं।
धाम में अब तक देश की बड़ी- बड़ी हस्तियां हनुमान जी के दर्शन को आ चुकी है। इनमे देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, मोरारी बापू, जूनापीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज, साध्वी उमा भारती सहित प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा सहित अनेक नाम शामिल हैं। हर साल हनुमान जन्मोत्सव ओर यहां बड़े आयोजन होते है। यह पहला मौका है कि सिध्देश्वर हनुमान धाम में हनुमान कथा के लिए हनुमंत सिद्ध पुरुष सिध्दपीठ बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आ रहे हैं। उनके आगमन की खबर से छिन्दवाड़ा उत्साहित हैं।
मंदिर की श्री मारुतिनंदन सेवा समिति ने बाबा बागेश्वर धाम सरकार के आगमन और कथा का अधीकृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है। घोषित कार्क्रम के अनुसार 4 अगस्त को कलश यात्रा के साथ कथा महोत्सव का शुभारंभ होगा। 5 अगस्त से 7 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात्रि 7 बजे तक बाबा बागेश्वर धाम सरकार के प्रवचन होंगे। कथा में चारो दिन पूर्व सी एम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ उपस्थित रहेंगे।