आर टी ओ एक्शन: बिना फिटनेस मिली तीन प्राइवेट स्कूलों की चार बस जब्त
आठ यात्री बसो पर भी कार्रवाई, वसूला 2 लाख 26 हजार रुपया जुर्माना

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
बिना फिटनेस और परमिट के यात्री और स्कूल बस दौड़ाना संचालकों को महंगा पड़ गया है। चेकिंग के दौरान आर टी ओ ने तीन स्कूलों की चार बस जप्त कर संचालको को नोटिस थमा दिया है।इसके साथ ही आठ यात्री बसों पर भी कारवाई की गई है। बस के संचालको पर 2 लाख 26 हजार का जुर्माना ठोंका गया है। इनमे सबसे बडी कार्रवाई छिन्दवाड़ा शहर के मिगलानी ट्रेवल्स पर की गई है। बिना परमिट यात्री को ले जाने पर बस जप्त कर ट्रेवल्स मालिक पर डेढ़ लाख से ज्यादा का जुर्माना किया गया है।
आर टी ओ लगातार जिले के विविध मार्गो पर सर्चिंग में लगा है। इस दौरान यात्री बसों सहित स्कूल बसों को चेक किया जा रहा है । बिना परमिट और फिटनेस के सड़क पर दौड़ती बसों के मिलने पर आर टी ओ एक्शन में है।
परिवहन आयुक्त के आदेश पर छिन्दवाड़ा जिले में चार उड़नदस्ते लगातार विविध मार्गो पर प्रतिदिन गश्त पर है। दस्ता बसों को रोककर उनकी चेकिंग कर रहा है।यात्री और स्कूल बस के लिए अलग- अलग नियम है। नियमो का उलंघन ही बस मालिको और स्कूल बस संचालको को महंगा पड़ रहा है। आर टी ओ की कार्रवाई से बस मालिको में हड़कंप मचा है।
आर टी ओ मनोज तिहनगुरिया ने बताया कि जांच अभियान में सिंगोड़ी में एक निजी स्कूल की बस बिना परमिट के पाए जाने पर जप्त की गई है। इसी तरह चौरई में रेडिएंट स्कूल की दो बस और छिन्दवाड़ा के रोहना के भारत विंध्यांचल स्कूल को एक बस बिना परमिट और फिटनेस के पाए जाने पर जप्त की गई है। बस जप्त कर स्कूल संचालकों को नोटिस दिए गए हैं।
आर टी ओ मनोज तिहनगुरिया ने बताया कि मार्ग पर मोटर यान अधिनियम का उलंघन पाए जाने पर आठ यात्री बसों के खिलाफ भी करवाई कर 2 लाख 26 हजार रुपया का जुर्माना किया गया है। इनमे एक निजी ट्रेवल्स की बस के खिलाफ कार्रवाई में डेढ़ लाख से ज्यादा का जुर्माना ठोंका गया था। उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। बसों के साथ ही कार, ऑटो, ट्रेक्टर, जे सी बी ,हिटाची के लिए भी अलग – अलग टीमें विभाग ने बनाई है जो प्रतिदिन चेकिंग के अभियान चलाएगी। मोटर यान अधिनियम का उलंघन पाए जाने पर वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।