छिन्दवाड़ा के एस ए एफ पुलिस ट्रेनिंग मैदान में बम धमाकों और फायरिंग के साथ सैनिकों का युद्ध अभ्यास
एन सी सी बटालियन तैयार कर रही भविष्य के सैनिक
छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा के एस ए एफ पुलिस ट्रेनिंग मैदान में रविवार को सैनिकों ने बम धमाकों और फायरिंग के साथ युद्ध अभ्यास का प्रदर्शन किया अपने प्लाटून कमांडर के आदेश पर सैनिकों की टोली कैसे दुश्मनों पर कहर बनकर टूटती है और जंग जीतती है इसमें शरीर मे बिजली सी फुर्ती और शस्त्रों के उपयोग का डिमांस्ट्रेशन दिया गया लेकिन ये सैनिक सेना के नही थे बल्कि नेशनल कैडेट कॉर्प थे जो कालेज की सीनियर डिवीजन एन सी सी के कैडेट्स बतौर सेना के विविध आयामो की ट्रेनिंग लेने वार्षिक शिविर में आए थे छिन्दवाड़ा की 24 एम पी बटालियन एन सी सी ने सीनियर डिवीजन के लिए 10 दिनों का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर लगाया है शिविर में छिन्दवाड़ा और सिवनी जिले के 10 कॉलेज के चयनित 500 कैडेट्स ट्रेनिंग में शामिल हुए हैं इनमे 300 बॉयस और 200 गर्ल्स कैडेट्स है केम्प में कैडेट्स को सेना के ढांचे में ढालने के लिए विविध पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया है जिसमे फिजिकल फिटनेस से लेकर ड्रिल, डब्लू टी, वेपन ट्रेनिंग, शूटिंग, और युद्ध अभ्यास से लेकर सिविल वर्किंग शामिल हैं रविवार को कैडेट्स ने मैदान में एन सी सी बटालियन के अधिकारियों के समक्ष प्रशिक्षण का जबरदस्त डिमांस्ट्रेशन दिया शिविर का सोमवार को समापन होगा इस अवसर पर बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल विवेक शुक्ला , ट्रेनिंग ऑफिसर, कालेज के एन सी सी आफिसर सहित कैडेट्स मौजूद थे कार्यक्रम में बटालियन ने अतिथि के रूप में डी पी एस के प्रिंसीपल हवीब खान और निर्मला स्कूल प्रिंसीपल योगेश सिसोदिया को आमंत्रित किया था
सेना के आयामो की ट्रेनिंग ..
शिविर में आए कैडेट्स को 8 दिन में सेना के गुर के विविध आयाम की ट्रेनिंग दी गई है पी जी कालेज के एन सी सी आफिसर शेखर ब्रम्हे ने बताया कि एन सी सी कैडेट्स को सामान्य विषय और सैन्य विशिष्ट विषयों पर प्रशिक्षित किया गया है जिसमें थियोरिकल कक्षा और व्यावहारिक प्रशिक्षण दोनों शामिल थे। आज अंतिम दिन बटालियन के कैडेट्स ने व्याख्यान प्रदर्शन के माध्यम से इस शिविर के दौरान प्राप्त किए गए अपने प्रशिक्षण कौशल और मानकों का प्रदर्शन किया हथियारों के साथ ड्रिल प्रर्दशन फील्ड सिग्नल, फील्ड क्राफ्ट,बैटल क्राफ्ट , ऑप्सटेकल ट्रेनिंग, समाज सेवा सामुदायिक विकास के साथ ही सपोर्ट्स, राइफल, एयर पिस्टल, हथियारों का खोलना लगाना, मैप रीडिंग के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई
अग्निवीर सैनिक भर्ती में छिन्दवाड़ा के सात कैडेट्स ..
एन सी सी स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को एकता अनुशासन औऱ सेना की ट्रेनिंग सहित देश भक्ति के जज्बे के साथ ही सेना में कैरियर बनाने के लिए प्रेरित करती है भारत सरकार ने एन सी सी के बी और सी सर्टिफिकेट परीक्षा पास कैडेट्स को छूट दी है कि कैडेट्स को रिटर्न परीक्षा देने की जरूरत नही है इसका फायदा भी कैडेट्स को मिला है छिन्दवाड़ा एन सी सी के सात कैडेट्स अब तक अग्निवीर में चयनित हो चुके हैं