छिन्दवाड़ा के नरसिंहपुर नाका स्थित माखन चोर मन्दिर के जीर्णोद्धार के साथ बनेगा विहिप का जिला कार्यालय
माखन चोर मन्दिर के जीर्णोद्धार सहित बनेगा संस्कार केंद्र और कोचिंग सेंटर

- छिन्दवाड़ा के पूजा शिवि लान में विहिप का प्रांतीय अधिवेधन
प्रांतीय अधिवेधन के समापन पर कार्य का श्री गणेश
छिन्दवाड़ा – विश्व हिंदू परिषद के पास छिन्दवाड़ा शहर के नरसिंहपुर नाका क्षेत्र में होटल अभिमन्यु से लगी एक एकड़ जमीन है यह जमीन परिषद को प्रेम कुमार काबरा ने दान दी है परिषद इस जमीन पर अब अपना जिला कार्यालय बना रही है साथ ही जमीन पर स्थित वर्षो पुराने माखन चोर मन्दिर का जीर्णोद्धार कराने के साथ ही यहाँ संस्कार केंद्र औऱ पी एस सी सहित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग सेंटर भी शुरू किया जाएगा छिन्दवाड़ा के पूजा शिवि लान में तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन के बाद रविवार को जमीन पर भूमिपूजन कर निर्माण कार्यो का श्री गणेश किया गया है इस अवसर पर विहिप के महाकौशल प्रान्त के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ,वर्ल्ड हिन्दू कौंसिल के उमेश मिश्र विभागीय संगठन मंन्त्री अवधेश प्रताप क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज वर्मा जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह सहित जिला और ब्लाक के पदाधिकारी उपस्थित थे
संतो पर हमले बर्दाश्त नही करेगी विहिप ..
विहिप संतो पर हमले बर्दाश्त नही करेगी विहिप देश के संतों को आश्वस्त करती है कि विहिप संतो के साथ खड़ी है बागेश्वर धाम सरकार पर सवाल को लेकर यह बात परिषद के तीन दिवसीय अधिवेशन में छिन्दवाड़ा आए वर्ल्ड हिन्दू कौंसिल के प्रांतीय मंन्त्री उमेश मिश्र और विहिप के महाकौशल प्रान्त के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने कही उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा में विहिप का महाकौशल प्रान्त का अधवेशन हुआ है इस अधिवेशन में अनेक प्रस्ताव पास किए हैं इनमे लव जिहाद को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों से कड़े कानून बनाने मध्यप्रदेश की तरह देश के अन्य राज्यो में भी कानून बनाने ,हिन्दू मंदिरों औऱ संस्थानों से सरकारी नियंत्रण समाप्त करने के अलावा अन्य मुद्दों पर मंथन किया गया है क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज वर्मा ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा, धर्मातरण और जेहादी ताकतों के खिलाफ संघर्ष कर रहे पूज्य संतों के साथ विश्व हिंदू परिषद खड़ी है विहिप दुर्गा वाहिनी के माध्यम से मिशन ललकार कार्यक्रम भी चला रहा है जिसमे महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए जा रहे हैं
ये रहे उपस्थित ..
इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज वर्मा, कार्यवाहक भास्कर चौबे, वाणी अहलूवालिया, प्रान्त सह मंत्री सागर गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, प्रान्त संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह, प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख अनुपम गुप्ता, प्रान्त कार्यकारी सदस्य ललित पारधी, सुरक्षा प्रमुख प्रशान्त छोटू पाल, विभाग मंत्री अजय बंदेवार, विभाग प्रचार प्रमुख संदीप वर्मा, उपाध्यक्ष सुमित काबरा, धूमराज पटेल, अभिषेक वैष्णव, अन्नीलाल दुबे, नकुल विश्वकर्मा, शैलेश यदुवंशी, ऋषिराज सिंह बैस, संदीप साहू, राजकुमार रघुवंशी, आकाशर, ब्लूश चंद्रवंशी सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे