कमलनाथ नें नही भाजपा ने बनाया है छिन्दवाड़ा को मॉडल
मोहखेड़ की स्वाभिमान यात्रा में बरसे भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी छिन्दवाड़ा की भाजपा
छिंदवाड़ा – छिन्दवाड़ा को विकसित और मॉडल कमलनाथ ने नही भाजपा ने बनाया है कमलनाथ जब 42 साल पहले छिन्दवाड़ा आए थे तब कहते थे मुझे युवाओ की चिंता है और आज 42 वर्ष बाद भी वे यही बात कह रहे हैं उन्होंने चिंता करने के अलावा कोई काम नही किया है भाजपा छिन्दवाड़ा के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है यह बात भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने भाजपा के मोहखेड़ मण्डल द्वारा मोहखेड़ से उमरानाला तक निकाली गई छिन्दवाड़ा स्वाभिमान यात्रा में उमरानाला में आयोजित बड़ी जन सभा मे कही यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता सहित मोहखेड़ मण्डल के हजारो कार्यकर्ताओ हाथो में भाजपा का झंडा लेकर मोहखेड़ के मउ खेड़ी सहित दर्जन भर गांवो रैली करते हुए उमरानाला पहुंचे थे सभा को पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक रमेश दुबे ,नाना माहोड़ मारोत राव खवसे ,नत्थन शाह अजय चौरे पूर्व जिला अध्यक्ष कन्हई राम रघुवंशी ,नरेंद्र परमार ,रमेश पोफली दौलत सिंह ठाकुर शेषराव यादव ,विजय झांझरी सदन साहू सहित मण्डल नेताओ ने भी संबोधित किया भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने सभा मे कहा कि छिन्दवाड़ा आकर कमलनाथ और उनके बेटे कमलनाथ केवल विकास का रोना रोते हैं कांग्रेस ने छिन्दवाड़ा का भविष्य बर्बाद किया है भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने छिन्दवाड़ा के मूलभूत विकास से लेकर ग्रामीण ,शहरी विकास के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि ,सड़क ,के साथ योजनाओ के क्रियान्वयन में हजारो करोड़ का बजट छिन्दवाड़ा में लगाया है उन्होंने सवाल किया कि कमलनाथ -नकुलनाथ बताएं कि छिन्दवाड़ा में हजारो किलोमीटर सड़कें किसने बनवाई ? छिंदवाड़ा का माचागोरा डेम किसने बनवाया है ? छिंदवाड़ा के स्कूलों का जीर्णोद्धार किसने करवाया , मेडिकल कॉलेज बनाने करोड़ो रुपया का बजट किसने दिया है किसने आंजनी ,गोरखपुर और सारोठ जलाशय बनवाए है छिन्दवाड़ा का विकास भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के बजट से हुआ है हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जन कल्याणकारी नीतियों से हुआ है कांग्रेस के ये नेता छिन्दवाड़ा आकर झूठ बोलकर जनता के बीच भ्रम फैलाते हैं ये छिन्दवाड़ा की जनता को धोखा देते हैं उन्होंने कहा कि जब ये प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तब घोषणा करके भी किसानों का 2 लाख तक की कर्जामाफी नहीं की, युवाओं को चार हजार रुपया बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, छिंदवाड़ा में बेरोजगार युवाओं के लिए उद्योग धंधे खुलवा सकते थे इन्होंने कुछ नहीं किया औऱ झूठ पे झूठ बोलते है भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने कहा कि आगे आने वाला समय बड़ा चुनौतीपूर्ण है, छिंदवाड़ा के विकास को तय करने वाला समय है मध्यप्रदेश के भविष्य को तय करने वाला समय है भारत को विश्वगुरू बनाने वाला समय है यह बात छिन्दवाड़ा के एक – एक नागरिक को समझना होगा पार्टी के समस्त कार्यकर्ता छिंदवाड़ा के एक-एक नागरिक के स्वाभिमान के लिए और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए आगे आए यही समय की पुकार है
अगली स्वाभिमान यात्रा चौरई में ..
भाजपा की अगली तीसरी छिन्दवाड़ा स्वाभिमान यात्रा चौरई विधान सभा क्षेत्र में होगी भाजपा ने पहली स्वाभिमान यात्रा जिले के कोयला अंचल में बड़कुही से परासिया तक की थी दूसरी यात्रा सौसर विधानसभा क्षेत्र में मोहखेड़ से उमरानाला और अब तीसरी यात्रा 31 जनवरी को चौरई में कुंडा से चौरई तक होगी भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने कहा कि यह यात्रा छिन्दवाड़ा के युवाओं के सम्मान में, किसानों के सम्मान में, महिलाओं के सम्मान में, मजदूरों के सम्मान, छिंदवाड़ा के एक-एक नागरिकों के सम्मान के लिए है
कार्यकर्ताओ से चुनाव तैयारी में जुटने का आह्वान..
सभा मे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं से एक जुटता के साथ चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने कहा कि भाजपा को संगठित होकर चुनाव लड़ना होगा
पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ ने जनता जनार्दन के सामने अपने कार्यकाल के दौरान सौसर क्षेत्र में किए गए विकास कार्यो का उल्लेख किया उन्होंने बताया कि सारोठ जलाशय और आंजनी गौरखपुर जलाशय भाजपा सरकार की देन है पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा यात्रा निकाली है और इन यात्राओं के माध्यम से हमने जनता के बीच में जनजागृति लाने का प्रयास किया है ।प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के लिए पूरी शक्ति के साथ जुट जाए
ये रहे उपस्थित .
.मोहखेड़ स्वाभिमान यात्रा का आभार प्रदर्शन भाजपा मंडल अध्यक्ष सदन साहू ने किया इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री परमजीत विज, टीकाराम चन्द्रवंशी, ठाकुर प्रियवर सिंह, उत्तम ठाकुर, संतोष जैन, अजय चौरे, टेकलाल साहू, राहुल मोहोड़, अलकेश लाम्बा, दिनेशकांत मालवीय, अतीक पवार, दर्शन झाड़े, प्रभाकर बोबड़े, अंकुर शुक्ला, रोहित पोफली, संतोष पटेल, लखनलाल डोंगरे, कृष्णा डिगरसे, अनिल विश्वकर्मा, गिरिश्वर घटकड़े, प्रभाकर भुते, देवी चौरिया सहित मंडल एवं जिले के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता उपस्थित थे