
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में सड़क किनारे खड़े लोगों को हाई स्पीड ट्रक ने 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है ली घटना में दर्जनभर लोग घायल भी हुए हैं। घटना रतलाम शहर के सातरुंडा चौराहे की है
बताया गया कि चौराहे के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, टक्कर से दर्जन भर लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद बिलपांक थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहाँ उनका उपचार चल रहा है
घटना रविवार की शाम करीब 5 बजे की है। सातरुंडा चौराहे पर कुछ लोग सड़क किनारे बैठकर बस का इंतजार कर रहे थे। तभी हाईवे से गुजर रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और लोगों को रौंदते हुए निकल गया बताया गया कि ट्रक का टायर फट गया था और चालक टूक को कंटोल नहीं कर पाया जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया कि 6 लोगो की जान चली गई पुलिस घटना की जांच कर रही है