
छिन्दवाड़ा-मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बाद अब किसान अपनी मांगों को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में गरजने की तैयारी कर रहे हैं भारतीय किसान संघ ने 19 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्तर पर देशव्यापी रैली करने का फैसला लिया है संघ की इस रैली में देशभर के किसान शामिल होंगे किसान संघ के जिला अध्यक्ष मेर सिंह और उपाध्यक्ष राहुल वसूले ने बताया कि किसान गर्जना रैली 19 दिसंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में होगी इसकी तैयारी चल रही है रैली में मुख्य रूप से तीन मांगे केंद्र सरकार के समक्ष रखी जाएगी जिसमें मुख्यतः लागत के आधार पर फसलों का लाभकारी मूल्य तय करने, कृषि आदान से जीएसटी हटाने और किसान सम्मान निधि मे पर्याप्त बढ़ोतरी करने की मांगें शामिल हैं इस रैली में छिन्दवाड़ा से भी बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे मांगो को लेकर किसान संघ ने अपने आंदोलन को लेकर छिन्दवाड़ा के सांसद नकुलनाथ के नाम ज्ञापन राजीव भवन पहुंचकर जिला कांग्रेस कमेटी को भी दे चुका है इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष मेरसिंह चौधरी रामराव लाडे, रामभरोस पटेल, राहुल वसूले, संजय गुप्ता, गौरव सिंह सहित अन्य किसान मौजूद थे