
अचानक भोपाल से पहुंचे मंडला-डिंडौरी
भोपाल -मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पेसा एक्ट को लेकर प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिलो के लगातार दौरे पर है इस दौरान उनका रेपिड एक्शन फायर मोड देखने को मिल रहा है उन्होंने ‘एक्शन ऑन-द-स्पॉट’ में डिंडौरी और मंडला में आधा दर्जन अफसरों को सस्पेंड कर दिया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को हेलीकाप्टर से अचानक डिंडौरी जिले के दौरे पर पहुंचे थे उनका हेलीकॉप्टर शहपुरा तहसील मुख्यालय में करीब डेढ़ बजे उतरा इसके बाद वे जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के बिलगड़ा बांध स्थल पहुंच गए यहां उन्होंने अफसरों की क्लास लगा दी शिकायतों को लेकर सीएम ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री सहित एस डी ओ और उपयंत्री को निलंबित कर दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री मंडला पहुंच गए जहां अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद लापरवाही पर सिविल सर्जन को भी सस्पेंड किया है
इन पर गिरी गाज
लापरवाही पर जिन अफसरों पर कार्रवाई की गाज गिरी है उनमें डिंडौरी में जल संसाधन विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जीएस सांडिया, बेलगांव के एस डी ओ एमके रोहतास उपयंत्री एसके चौधरी के अलावा बझगड़ गांव में संचालित बालक छात्रावास के अधीक्षक कमलेश गोलियां बीज वितरण में लापरवाही बरतने पर प्रभारी उपसंचालक कृषि अश्विनी झारिया मंडला में अस्पताल सिविल सर्जन डॉ. कृपाराम शाक्य को सस्पेंड किया गया है सी एम शिवराज ने इस दौरान निरीक्षण में बेहतर कार्य देखकर जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस दीपक साहू और मंडला छात्रावास अधीक्षक गुमास्ता टीचर को सम्मानित भी किया है
सी एम तक पहुंची थी शिकायत..
बांध के काम में लापरवाही की शिकायत सीधे सी एम तक पहुंची थी सुबह भोपाल में एक कार्यक्रम के बाद सी एम विशेष विमान से जबलपुर पहुंचे थे यहां से वे हेलिकॉप्टर से डिंडौरी पहुंचे और फिर काफिले के साथ बिलगड़ा बांध गए और निरीक्षण किया यहां उन्होंने बिलगांव हाई स्कूल पहुंचकर छात्र-छात्राओं से सीधे बात भी की इस अवसर पर उनके साथ कलेक्टर विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, एस डी एम काजल जावला भी मौजूद रहे