बैतूल सांसद दुर्गा दास ने छिन्दवाड़ा से शहड़ोल रवाना की रानी दुर्गावती की गौरव यात्रा
खजरी चौक में समारोह , आदिवासी महानायकों की बताई शौर्य गाथा
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
जनजातीय गौरव में गोंडवाना साम्रराज्य की रानी दुर्गावती की शौर्य गाथा को जंन – जंन तक पहुंचाने के लिए उनके जन्म महोत्सव पर पांच दिनों की गौरव यात्रा का गुरुवार को प्रदेश के पांच जिलों से किया गया है। आदिवासी जंन जाति के बाहुल्य वाले छिन्दवाड़ा जिले से यह यात्रा खजरी चौक स्थित रानी दुर्गावती के स्मारक से समारोह पूर्वक की गई। बैतूल के सांसद दुर्गा दास यह यात्रा लेकर छिन्दवाड़ा से सिवनी ,मंडला , निवास होते हुए 27 जून को शहड़ोल पहुंचेंगे।
समारोह को बैतूल सांसद दुर्गादास सहित भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी, चौरई के पूर्व विधायक रमेश दुबे , जुन्नारदेव के पूर्व विधायक नत्थन शाह भारिया प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। नेताओ ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में गोंडवाना राजवंश के राजा दलपत शाह , रघुनाथ शाह , शंकर शाह से लेकर रानी दुर्गावती और बिरसा मुंडा ,टंट्या मामा , बादल भोई सहित अन्य शहीदो को याद करते हुए केंद्र औरर राज्य सरकार द्वारा जंन जातीय उत्थान के लिए उठाए गए कदमो और कल्याणकारी योजनाओं को रखा
पहले दिन यह यात्रा रामगढ़ी, घाट परासिया, उमरिया ईसरा, झिलमिली, मरकाहांडी, नवेगांव, चौरई नगर, डुंगरिया व खैरीखुर्द होते हुये समसवाड़ा से सिवनी जिले के लिए रवाना हुई। यात्रा का मार्ग पर जगह-जगह ढोल-बाजे, लोक नृत्य, पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया ।
समारोह में बैतूल सांसद दुर्गा दास उइके ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुर्गावती महारानी…..गढ़ मंडला की रानी….गीत प्रस्तुत किया इसके बाद गौरव यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जनजातीय कलाकारों ने रंग-बिरंगी आकर्षक वेशभूषा में ढोल, टिमकी की धुन पर लोक नृत्य करते हुए अपना उत्साह प्रदर्शित किया ।
आभार प्रदर्शन जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर ने किया। वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर शीतला पटले , पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, एडीएम ओ.पी.सनोडिया, एएसपी संजीव उईके, एसडीएम अतुल सिंह, सीएसपी प्रियंका पांडे , सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एस.एस.मरकाम, . जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक कुलदीप सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य कमलेश उईके, नगर पालिक निगम में नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे, सिकल सिंह भांवर, रमेश पोफली, शेषराव यादव, कामिनी शाह, टीकाराम चंद्रवंशी, आशीष ठाकुर, गुरुप्रसाद धुर्वे, अगहन शाह उईके, अंकुर शुक्ला, बालाराम परतेती, रामनारायण परतेती, राहुल उईके, संजय पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधी जनजातीय समाज के वरिष्ठ जन और आम नागरिक उपस्थित थे।