राजनीति: जन्मदिन पर अपने बेटे नकुलनाथ को पूर्व सी एम कमलनाथ ने दिया बड़ा सबक
बधाई के साथ कहा जनता के सच्चे प्रतिनिधि बनकर सतत सेवा करे

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने बेटे नकुलनाथ को जन्म दिन पर बधाई के साथ राजनीति का बड़ा सबक भी दिया है। उन्होंने 21 जून को नकुलनाथ के 49 वे जन्म दिन पर बधाई देते हुए अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि आप छिंदवाड़ा की जनता के सच्चे प्रतिनिधि बने और हर समय जनता की सेवा में इसी भांति तत्पर रहें। आप आलोचना और निंदा को कड़वी दवा की तरह प्रेम से स्वीकार करें और प्रशंसा को मन पर हावी ना होने दें। मैं ईश्वर से आपके उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु की कामना करता हूं। उनका यह ट्वीट पूरे प्रदेश में चर्चित हो रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक पिता होने के नाते सांसद नकुलनाथ को राजनीति के गहरे पाठ पढ़ाए है और समय – समय पर नए – नए सबक देते रहते हैं। सांसद नकुलनाथ भी पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राजनीति में आगे बढ़ रहे हैं। नकुलनाथ मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटो में कांग्रेस के एक मात्र सांसद हैं।
उनके पिता कमलनाथ की छिन्दवाड़ा की जनता की सेवा के पाठ से यह स्पष्ट है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ को छिन्दवाड़ा की जबाबदारी पूरी तरह सौप चुके हैं। बतौर सांसद नकुलनाथ चार साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं।इन चार वर्षों में छिन्दवाड़ा के लिए उनके ड्रीम प्रोजेक्ट पिता की सरकार जाने से भले ही अधूरे है पर आने वाले चुनाव में प्रदेश में फिर सरकार आने पर उन्हें पूरा करने का संकल्प भी वे एक नही अनेके बार व्यक्त कर चुके हैं।
आने वाले चुनाव में भाजपा के खिलाफ ये प्रोजेक्ट ही छिन्दवाड़ा में बड़ा मुद्दा होंगे कि आख़िर भाजपा को छिन्दवाड़ा में मेडिकल कालेज विस्तार, कृषि कालेज , उद्यानिकी कालेज, यूनिवर्सिटी, एयरपोर्ट से परहेज क्यो है? यदि प्रदेश में कमलनाथ की सरकार रहती तो शायद ये प्रोजेक्ट अब फ्लोर पर होते और छिन्दवाड़ा का नक्शा ही कुछ और होता। कांग्रेस मानती है कि भाजपा के राज में छिन्दवाड़ा विकास के मामले में पिछड़ गया है भाजपा ने जानबूझकर ये प्रोजेक्ट रोक दिए हैं। अब इन मुद्दों पर ही चुनाव में कांग्रेस भाजपा को छिन्दवाड़ा में कटघरे में खड़ा करने की तैयारी कर चुकी है।
छिन्दवाड़ा की जवाबदारी सांसद नकुलनाथ को देकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश में कांग्रेस के सर्वोपरि लीडर बतौर विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी मध्यप्रदेश में दूसरी बार विधानसभा का यह चुनाव लड़ेगी। वो कमलनाथ ही थे जिनके नेतृत्व में कांग्रेस ने पिछले चुनाव में भाजपा की 15 साल की सत्ता को उखाड़ फेंका था।
छिंदवाड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का रिश्ता 44 सालों से है। पिता कमलनाथ हो या पुत्र नकुलनाथ छिन्दवाड़ा से अपने इस रिश्ते की दुहाई देते नही थकते है।1979 कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा की राजनीति में कदम रखा था तब से लेकर अब तक छिन्दवाड़ा की जनता ने उन्हें कभी पीछे मुड़कर देखने नहीं दिया. कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद रह चुके हैं और 10 वी बार उनके बेटे नकुलनाथ सांसद बने हैं।
छिन्दवाड़ा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी एक साथ चल रही है। कमलनाथ प्रदेश में अतिव्यस्तता के बाद भी छिन्दवाड़ा में हर माह दौरा कर रहे हैं। वे स्वयं छिन्दवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक का और नकुलनाथ सांसद का अगला छुनाव लड़ने मैदान में उतरेंगे।
कमलनाथ ने जब पिछली दफा मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद संभाला था तब छिन्दवाड़ा की अपनी विरासत पुत्र नकुलनाथ के हवाले कर दी थी। नकुलनाथ पिता कमलनाथ की लोक सभा सीट से उनके स्थान पर ही सांसद चुने गए थे और यह बड़ी बात है कि छिन्दवाड़ा की जनता नकुलनाथ में कमलनाथ की छबि देखती है और वैसे ही उम्मीद भी रखती है जो उन्हें कमलनाथ से रहती है। यहां यह बात भी उल्लेखनीय है कि सांसद नकुलनाथ के कामकाज की मॉनिटरिंग खुद कमलनाथ करते हैं जिला संगठन के कामकाज की तरह ही नकुलनाथ के कामकाज की समीक्षा कर कमलनाथ लगातार मार्गदर्शन देते नजर आते हैं।
छिन्दवाड़ा में चुनावी तैयारी के बीच कांग्रेस ने सांसद नकुलनाथ का जन्म दिन मनाकर अपना प्यार विश्वास जताया है और शुभकामना संदेश में प्रदेश में सरकार बनाने का संकल्प व्यक्त किया है।
Check out Kamal Nath (@OfficeOfKNath): https://twitter.com/OfficeOfKNath?t=OSrvC3erBi3IvJxB5ZAdJA&s=08