अमरवाड़ा के धतुरिया गांव में बड़ा हादसा: स्टाप डेम में डूबने से भाई- बहन की मौत
चार घंटे रेस्क्यू कर पुलिस ने निकाले शव , गांव में मातम

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा जिले की अमरवाड़ा तहसील के गांव धतुरिया में गुरुवार को बड़ा हादसा ही गया है। यहां स्टाप डेम में डूबने से सगे भाई- बहन की मौत ही गई है। दोनों आखिर डेम में कैसे डूब गए इसका पता नही लग सका है। पुलिस ने करीब तीन घंटे जे रेस्क्यू के बाद शव डेम से निकाले। दोनो की मौत से गांव में मातम है।
जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाले महतु इवनाती का 18 साल का बेटा रामदास और 12 साल की पुत्री संतोषी अपनी माँ के साथ खेत गए थे। माँ खेत के कामकाज में जुट गई और दोनो बच्चे मवेशी चरा रहे थे। इस दौरान माँ ने देखा कि मवेशी तो खेत मे घुस आए हैं तो फिर बच्चे कहा है।
उसने बच्चों को आवाज दी नही आने पर आस- पास ढूंढा नही मिले तो डेम के किनारे जाकर देखा। वहां संतोषी की चप्पल दिखी तो माँ का कलेजा फट गया।उसने गांव वालों को बुलाया डेम में कुछ नजर नही आ रहा था।
ग्रामीणों ने अमरवाड़ा पुलिस को खबर की। पुलिस यहां रेस्क्यू टीम के साथ पहुंची थी। टीम के गोताखोरों ने जब डेम में दोनो की तलाश की तो उनके शव मिले।अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले संतोषी डेम में फिसलकर गिरी जिसे बचाने उसका भाई रामदास डेम में कूदा लेकिन दोनो तैरना नही जानते थे और अंदाजा भी नही था कि डेम में कितना पानी है।
पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिए हैं।एक ही परिवार के सगे भाई- बहन की मौत से पूरा गांव सन्न रह गया है।