छिन्दवाड़ा की तारा कालोनी में बड़ा हादसा: गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा का वाहन ट्रांसफार्मर से टकराया, करंट से दो युवकों की मौत
छोटा तालाब के पास चाकूबाजी , दो युवक घायल, एक युवक की मौत

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
शनिवार की रात को “गणेश प्रतिमा” विसर्जन “शोभायात्रा के दौरान छिन्दवाड़ा सिटी की “तारा कालोनी में बड़ा “हादसा” हो गया है। यहां शोभायात्रा “ट्रेक्टर” में बंधे लोहे के पाइप के कालोनी के बिजली सप्लाय “ट्रान्सफर” से टकरा जाने से वाहन में “करंट” फैल गया। करंट में तीन युवक बुरी तरह झुलसे और दो युवकों की वाहन में ही “मौत” हो गई है। घटना के बाद कालोनी में मातम है।
कालोनी वासी दस दिनों तक खुशी- खुशी उत्सव मनाने के बाद शनिवार की रात को “प्रतिमा विसर्जन” शोभायात्रा निकाल रहे थे। ट्रेक्टर को सजाकर प्रतिमा रखी गई थी। स्थल से ढोल- बाजो के साथ नाचते – गाते “शोभायात्रा” थोड़ी दूर निकली ही थी कि कालोनी मार्ग के किनारे “ट्रांसफार्मर” से ट्रेक्टर में लगा लोहे का पाइप टकरा गया। इससे वाहन में करंट फैला और पाइप पकड़ कर खड़े तीन युवक करंट में झुलस गए।घटना में कालोनी के दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कालोनी के निवासी संजय चौरे 22 साल और राहुल ठाकुर 30 साल की “जान” चली गई है।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर मर्ग कायम कर जांच में लिया है। घटना में गंभीर तीसरे युवक का उपचार चल रहा है।छिंदवाड़ा में गणेश प्रतिमा विसर्जन चल समारोह अब भी चल रहा है। शनिवार की शाम को भी दर्जन भर से ज्यादा प्रतिमाओ के विसर्जन की समितियों ने शोभायात्रा निकाली थी। प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ” छोटा तालाब” लाया जा रहा था। इस दौरान ” छोटा तालाब के पास भी ” चाकूबाजी” की घटना हुई है। जिसमे एक युवक दो युवकों को चाकू मारकर फरार हो गया। घटना में एक युवक की मौत हो गई है।
छोटा तालाब के पास चाकू बाजी में भूपेंद्र की मौत..
जानकारी के अनुसार गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान छोटा तालाब के पास हुए विवाद में दीपक नागवंशी और रिंकू पाल ने भूपेंद्र वर्मा पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में गले मे चाकू लगने से भूपेंद्र वर्मा की मौत हो गई है। शुभम धुर्वे और सूरज धुर्वे घायल है। जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। हमलावरों को तलाशा जा रहा है। इस वारदात ने एक बार फिर शहर की पुरानी यादें ताजा कर दी है। पुलिस को शांति और कानून व्यवस्था के लिए सख्त एक्शन लेने होंगे।