हवस का हैवान: मासूम के साथ की जबरदस्ती और फिर जानलेवा हमला
मासूम उपचार के लिए नागपुर रेफर, चौरई पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
हवस के हैवान ने मासूम के साथ “जबरदस्ती” की कोशिश की और अपनी पहचान छिपाने के लिए मासूम पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। हमले से मासूम के गले और जबड़े में गंभीर चोट के चलते शनिवार को छिन्दवाड़ा जिला चिकित्सालय से नागपुर रेफर किया गया है।
घटना दो दिन पहले की है। थाना चौरई के ग्राम वामनवाड़ा में रहने वाले एक परिवार की सात वर्षीय मासूम गांव में ही “गणपति मेले” में गई थी। लौटते समय गांव के ही नलकूप में पानी पीने के लिए रुक गई। इसी दौरान आरोपी की नजर उस पर पड़ी और सूनेपन का फायदा उठाकर आरोपी उसे जबरन पास ही खेत मे ले गया था कि मासूम ने “हल्ला” मचा दिया। इस दौरान नलकूप पर एक महिला ने बालिका की आवाज सुनी तो वह उसे खेत मे ढूढने लगी। तब आरोपी को लगा कि मासूम ने उसे पहचान लिया है तो उसने मासूम पर जानलेवा हमला किया और फरार हो गया।घायल बालिका को उस महिला ने घर तक पहुंचाया और बालिका ने पूरी घटना बताई। घटना की सूचना चौरई थाना को दी गई और मासूम को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया था। पुलिस ने यहां बालिका के बयान लिए जिसमे उसने पूरा घटनाक्रम बताया कि आरोपी उसे खेत मे ले जाकर गलत काम करना चाहता था। आरोपी के “हमले” में बालिका को “गले” और “जबड़े” में गम्भीर चोट है। जबड़ा तीन जगह से क्रैक हो गया है। चिकित्सको ने उसे इलाज के लिए “नागपुर” रेफर कर दिया है।
पुलिस ने इस मामले में वामनवाड़ा के ही सुधीर सोनी नाम के आरोपी के खिलाफ “पास्को एक्ट” में अपराध दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है। आरोपी वामनवाड़ा का ही है और चाय – नाश्ता का ठेला चलाता है। हाल ही में “मध्यप्रदेश” के उज्जैन में एक मासूम के साथ “हैवानियत” का मामला सुर्खियों में है। वही छिन्दवाड़ा में भी कुछ ऐसी ही यह घटना है।जिसको लेकर पुलिस पर आरोपी के खिलाफ ” कड़ी” कार्रवाई की मांग “आमजनों”ने रखी है।