सिंगोड़ी पेंच पुल के पास खड़े हाइवा से टकराई बाइक, दो युवकों की मौके पर ही मौत
खकरा चौरई में देर रात ऑटो मोबाइल दुकान जलकर खाक
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा – नरसिंहपुर नेशनल हाइवे पर बुधवार की रात एक हादसा दो युवकों की जिंदगी निगल गया। दोनो युवक बाइक से अमरवाड़ा जा रहे थे कि उनकी बाइक मार्ग में पेंच नदी पुल के पहले राजाखोह में सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गई। इससे पहले की कोई मदद उन्हें मिलती दोनों युवकों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद हाइवा चालक हाइवा छोड़कर लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए अमरवाड़ा अस्पताल भिजवाया है।
सिंगोड़ी पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुशराम ने बताया कि घटना में राजगुरु पिपरिया निवासी प्रमोद कुमरे और मुंशी सरेयाम की मौत हो गई है। दोनों किसी काम से अमरवाड़ा जा रहे थे। मार्ग पर किनारे हाइवा खड़ा था। बाइक के हाइवा से टकराने के कारण हादसा हो गया। जिसमें दोनो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना कर शव पोस्टमार्टम के लिए एम्बुलेंस से अमरवाड़ा अस्पताल भिजवाए साथ ही मौके से हाइवा क्रमांक एच आर 63 आर 6338 को जब्त किया है। हाइवा का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
खकरा चौरई मार्ग पर आटोमोबाइल दुकान में लगी आग…
सिंगोड़ी में ही दूसरी घटना में खकरा चौरई मार्ग पर एक आटोमोबाइल दुकान में बुधवार की देर रात आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नही हो ओआया है। पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार यहां रात करीब तीन बजे शेख ईसाख की आटोमोबाइल दुकान में आग लग गई। दुकान में आइल और बैटरी का भी स्टॉक था जिससे आग बढ़ते चली गई। सूचना पर सिंगोड़ी पुलिस ने अमरवाड़ा से फायर ब्रिगेड भेजी और मौके ओर भी पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग पर काबू पा लिया गया किन्तु दुकान संचालक का लाखों का नुकसान हो गया है। आग लगने के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।