बी जे पी का कॉपीराइट नही-उमा भारती
छिन्दवाड़ा प्रवास पर भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

छिन्दवाड़ा- मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती गुरुवार की शाम भोपाल रायसेन पिपरिया और परासिया होते हुए छिन्दवाड़ा पहुंची सर्किट हाउस में उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं और समाज सेवियों से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में एक बार फिर अपना फायर ब्रांड स्वरूप दिखाते हुए मीडिया प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब में कहा कि भगवान राम और हनुमान भक्ति पर भारतीय जनता पार्टी का कॉपीराइट नहीं है, भगवान राम का भक्त कोई भी हो सकता है भगवान राम और हनुमान कलयुग के पहले से है भारत मे मुगल रहे हो या अंग्रेज तब भी थे भाजपा का कोई कॉपीराइट नही है अयोधया आंदोलन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि राम मन्दिर निर्माण के लिए तो कांग्रेस के लोगो ने भी चंदा दिया था दरअसल छिन्दवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने सिमरिया में हनुमान मंदिर बनवाया है इसको लेकर सवाल में उन्होंने यह जवाब देते हुए कहा कि हनुमान भक्त कोई भी हो सकता है शस्त्र रखने पर उनका कहना था कि शस्त्र रखना गलत नहीं है भगवान राम ने भी वनवास काल में शस्त्र को ना छोड़ने की प्रतिज्ञा ली थी उन्होंने मंत्री ऊषा ठाकुर और सांसद प्रज्ञा के बयान का समर्थन किया और कहा कि शस्त्र रखना नहीं हिंसक विचार रखना गलत है इसके पूर्व लोधी समाज सहित मध्यप्रदेश में सत्ता संतुलन को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया था
छिन्दवाड़ा से किया था श्री गणेश..
डेढ़ दशक पहले मध्यप्रदेश में चुनाव जीतकर भाजपा की सरकार बनाने तक के सफर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी अभियान का श्री गणेश छिन्दवाड़ा के सौसर के जाम साँवली हनुमान मंदिर से किया था इस दौरान जबलपुर के एक कार्यकर्ता ने उन्हें कलाकंद का केक लाकर दिया था जिसको कांग्रेस ने अंडे का केक बता कर खूब हल्ला मचाया था। लेकिन चुनाव परिणाम जब आए तो यह बात साफ हो गई कि किसे अंडा और किसे कलाकंद मिला गौरतलब है कि उनके मंत्रिमंडल में चौधरी चन्द्रभान और नाना मोहोड़ मंत्री थे और प्रहलाद पटेल ने छिन्दवाड़ा से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था
सेंसर बोर्ड हटाए गाना
फिल्म पठान के बेशर्म रंग गाने पर उनका कहना था कि सेंसर बोर्ड को यह दृश्य हटा देना चाहिए भाजपा की सरकार है और यह बिल्कुल हटना चाहिए। उन्होंने किसी भी धर्म का अपमान नहीं होना चाहिए राहुल गांघी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि भारत टूटा कहा है धारा 370 हटने से भारत जुड़ा है यदि भारत जोड़ना है तो भारत के उस हिस्से की बात करे जो कांग्रेस के समय टूट गया था उन्होंने ज़हरीली शराब और खनन के मसलों पर भी अपनी बात रखी