छिन्दवाड़ा- उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले का रहने वाला इमरान खान छिन्दवाड़ा में कमलेश शास्त्री बना बैठा था और परासिया नाका में शास्त्री दवाखाना चला रहा था यहां वह तंत्र -मंत्र के नाम पर लोगो से ठगी कर रहा था
इस फर्जी कमलेश शास्त्री की शिकायत जब देहात थाना पुलिस तक पहुँची तब जांच -पड़ताल में यह पोल खुली तो पुलिस भी दंग रह गई और अब ठगी की यह शिकायत बड़ी जांच में बदल गई है पुलिस ने इमरान खान को हिरासत में ले लिया है और यू पी की गाजियाबाद पुलिस से इमरान का डाटा मांगा है
जानकारी के अनुसार इमरान खान अब तक अनेक लोगों के साथ ठगी कर चुका है। वह शास्त्री दवाखाना के नाम से प्रायवेट क्लीनिक का बोर्ड लगाकर अपनी दुकानदारी चला रहा था वह लोगों को मन्नत पूरी करने का झांसा देकर रुपया और जेवर ऐंठ लेता था परासिया नाका के ही समीप विशु नगर की नम्रता साहू और कोलाढाना निवासी हरिओम भोयर ने देहात थाना ने यह शिकायत की थी कि कमलेश शास्त्री दवाखाना में दवाइयों से इलाज ना कर तंत्र-मंत्र के जरिए मन्नत पूरी करने का दावा करता है । लोग इसके झांसे में आकर जेवर और रुपया इसे दे देते थे।
आवेदकों से उसने मनचाही शादी कराने का झांसा देकर हजारों रुपए ऐंठे थे पुलिस ने कमलेश शास्त्री के दवाखाना में दस्तक दी और इमरान से नाम पता डिग्री के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वह कमलेश शास्त्री नही इमरान खान है और यू पी के गाजियाबाद के निवासी हैं वह गाजियाबाद से छिन्दवाड़ा क्यो आया और नाम बदलकर क्यो रह रहा था यह अब पुलिस जांच में है