भाजपा के पास बताने के लिए कुछ नही,ले रही धर्म की आड़, हम धर्म को राजनीति के मंच पर नही लाते- नकुलनाथ
मोहखेड के चारगांव में जनसभा को किया संबोधित, भाजपा ने सता में आकर रोका छिन्दवाड़ा का विकास
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
भाजपा के पास बताने के लिए कुछ नही है इसलिए वह “धर्म” की आड़ ले रही है। धर्म आस्था का विषय है ना कि “राजनीति”का। हम धर्म को राजनीति के मंच पर लेकर नहीं आते और राजनीति को धार्मिक मंच पर नही ले जाते हैं। भाजपा और हम में यही सबसे बड़ा अंतर है। छिन्दवाड़ा के सांसद नकुलनाथ ने विधानसभा चुनाव- 2023 के प्रचार मोर्चे पर छिन्दवाड़ा के मोहखेड ब्लाक के ग्राम चारगांव की जनसभा में यह बात कही। सांसद नकुलनाथ छिन्दवाड़ा के सातों विधानसभा क्षेत्रो में लगातार धुंआधार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। अब तक वे दर्जनों जनसभाएं कर चुके हैं।
चारगांव की जनसभा में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की सत्ता में अठारह साल रही भाजपा ने छिन्दवाड़ा जिले में फूटी कौड़ी का भी काम नहीं किया है। भाजपा ने छिन्दवाड़ा के “मेडिकल कॉलेज” के बजट को आधा कर दिया है। “छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय “और “हॉर्टिकल्चर कॉलेज” को एक कमरे तक सीमित कर दिया है। “एग्रीकल्चर कॉलेज” खुलने नहीं दिया है। हम छिन्दवाड़ा को “एजुकेशन हब” बनाने की दिशा में बढ़ रहे थे।
भाजपा विकास, युवा, मातृशक्ति, किसान और आदिवासी भाइयों के हितों की बात नहीं करती, केवल धर्म की बात करती है। पंद्रह माह की सरकार में मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था। इसमे जिले के 75 हजार किसान भी कर्जमुक्त हुये हैं। अब कमलनाथ फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। हम पुन: किसान कर्ज माफी योजना को लागू करेंगे और 2 लाख रुपयों तक का कर्ज माफ किया जावेगा।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में किसानो को खाद का 100 प्रतिशत तक वितरण सहकारी समितियों से होगा। इंदिरा किसान ज्योति योजना में कृषि सिंचाई पम्प के 5 एचपी तक के बिल माफ होंगे। 10 एचपी तक का बिल आधा होगा। सिंचाई पम्पों के पुराने बकाया बिल माफ करेंगे। मेरा खेत मेरा ट्रांसफार्मर योजना लागू होगी। किसानों को सिंचाई के लिए 12 घंटे बिजली प्रदान की जावेगी। किसानों की फसलों को उचित दाम दिया जावेगा। गेहूं 2600 व धान 2500 रुपये समर्थन मूल्य मिलेगा। जिन्होंने किसान कर्जमाफी योजना पर विराम लगाया है आप सभी को मिलकर उन्हें सत्ता से बाहर करना है। जनसभा में सौंसर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी विजय चौरे सहित ब्लाक के पदाधिकारी ,स्थानीय नेता कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।
अपने चुनाव प्रचार अभियान में सांसद नकुलनाथ 10 नवम्बर शुक्रवार को प्रदेश के ग्वालियर जिले में जनसभा लेने के बाद दोपहर ढाई बजे छिन्दवाड़ा लौटगे और स्थानीय कार्यक्रमो में शामिल होंगे।