छिन्दवाड़ा विधानसभा के 35 हजार युवाओ को रोजगार, भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू का संकल्प
युवाओ के रोजगार के लिए किए जाएंगे स्थानीय प्रयास
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने छिन्दवाड़ा विधासनसभा के युवाओ के रोजगार लिए बड़ी पहल करने का संकल्प व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा विधानसभा की जनता उन्हें विधायक चुनती है तो वे युवाओ के रोजगार के लिए छिन्दवाड़ा में ही बड़ी पहल करेंगे। इस पहल में एक – दो नही बल्कि 35 हजार युवाओ को रोजगाए से जोड़ने के प्रयास होंगे।
विवेक बंटी साहू का कहना है कि हर युवा का सपना होता है कि उसका अपना व्यवसाय या सर्विस हो। आज छिन्दवाड़ा तेजी से बढ़ता शहर है और यहां रोजगार की पर्याप्त संभावना है। युवाओ के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने के लिए मार्गदर्शन, कोचिंग के साथ ही व्यवसाय के इच्छुक युवाओ को भाजपा सरकार की रोजगारोंन्नमुखी योजनाओ में बैंक ऋण के माध्यम से उन्हें सेवा व्यवसाय से जोड़ने की बड़ी सामूहिक पहल की जाएगी। इसके लिए प्रशिक्षण के अलावा उद्योग स्थापना और स्थानीय उद्योग में भी रोजगार के लिए बेहतर प्लान के साथ उसका क्रियान्वयन किया जाएगा। छिन्दवाड़ा के युवाओ को छिन्दवाड़ा में ही रोजगार उपलब्ध कराने प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा।युवाओ को रोजगार के लिए छिन्दवाड़ा के बाहर जाने की जरूरत नही होगी।
भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने अपने चुनावी मुद्दे में ” युवाओ को रोजगार” का मुद्दा प्रमुखता से शामिल किया है और इसे वे अपने प्रतिदिन के चुनावी जनसम्पर्क में जनता के बीच रख भी रहे हैं।नई सोच नई पहल नई दिशा के साथ वे आगे बढ़ रहे हैं। पार्टी ने उन्हें “हाथों – हाथ”, लिया है और विधानसभा क्षेत्र के मतदाता भी उनकी नई सोच नए जोश के साथ उनके विजन और मिशन दोनो पर जनसम्पर्क में बड़ा भरोसा देते हैं।