भाजपा का टारगेट छिन्दवाड़ा, अब नब्ज टटोलने आए थे भाजपा के राष्टीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
परासिया और सौसर में कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्य कर्ताओं को दिया जीत का मंन्त्र

जिन्होंने राम के अस्तिव को नकारा अब वे राम की शरण मे- कैलाश विजयवर्गीय
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
भाजपा के टारगेट पॉइंट वाले छिन्दवाड़ा जिले पर भाजपा की पैनी नजर है। कांग्रेस ने “हिंदुत्व कार्ड” में बाबा बागेश्वरधाम सरकार को छिन्दवाड़ा बुलाकर “जलवा” क्या खींचा पार्टी ने तत्काल ही अपने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को “नब्ज” टटोलने छिन्दवाड़ा भेज दिया।
भाजपा के राष्ट्रीय महा सचिव कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल चुनाव के मुख्य प्रभारी रहे हैं वहां भले ही सरकार नही बन पाई लेकिन यह बड़ी बात है कि विपक्ष में पार्टी के 77 विधायक है। पशिचम बंगाल चुनाव के बाद से पार्टी मे कैलाश विजयवर्गीय का कद अब काफी बड़ा है और वे मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता बनकर उभरे हैं।
उन्हें विपरीत परिस्थितयो में कार्य करने का खासा अनुभव है इसलिए पार्टी ने उन्हें छिन्दवाड़ा जिले के कार्यकर्ताओं को “बूस्ट” करने और ” टिप्स” देने भेजा था। एक सधे हुए नेता की तरह राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने परासिया और सौसर में कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में ना केवल जोश भरा बल्कि स्थानीय नेताओं को भी बता दिया कि “टारगेट” फिक्स है फोकस केवल जीत और केवल जीत पर ही रहेगा।
मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने यह भी बता दिया कि छिन्दवाड़ा अब भाजपा के नाम होगा। इतना ही नही यदि पार्टी ने आदेश किया तो वे छिन्दवाड़ा से लोकसभा का चुनाव ना केवल लड़ने को तैयार है बल्कि ” जीत” कर भी दिखा देंगे। बाबा बागेश्वर की कथा को लेकर उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा में “वोट” पाने के लिए कथा हो रही है जो “राम” के अस्तिव को नकारते थे वे अब “राम” की शरण मे जा रहे हैं। यह तथ्य भी दिलचस्प है कि छिन्दवाड़ा में पूर्व सी एम कमलनाथ ने कथा करवाई लेकिन डुप्लीमेसी में झाबुआ में उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर को हमने नही बुलाया वे स्वयं छिन्दवाड़ा में कथा करने आए थे।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यकर्ता सम्मेलन में अयोद्धया राम मंदिर और काशी विश्वनाथ उन्ननयन सहित मोदी और शिवराज सरकार की उपलब्धियों पर लंबी बात करते हुए कहा कि भाजपा ने देश का स्वाभिमान बढ़ाया है। छिन्दवाड़ा में भाजपा का डंका बजेगा। सम्मेलन में भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी, पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह , नाना मोहोड़ सहित लोकसभा प्रभारी अशोक यादव, जिला प्रभारी संतोष पारिख , नरेश दिवाकर ने भी भावी चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओ को मार्ग दर्शन दिया।