छिन्दवाड़ा के सिमरिया हनुमान धाम में “शिवमहापुराण” करेंगे पंडित प्रदीप मिश्रा
5 से 9 सितंबर 5 दिन तक प्रतिदिन होंगे प्रवचन
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
बागेश्वरधाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की “हनुमंत कथा” के बाद अब अब सिमरिया हनुमान धाम में शिव महापुराण के ज्ञाता सीहोर वाले बाबा पंडित प्रदीप मिश्रा पांच दिनों तक “शिवमहापुराण” कथा करेंगे।
पूर्व सी एम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के आमन्त्रण पर पंडित प्रदीप मिश्रा छिन्दवाड़ा आ रहे हैं। छिन्दवाड़ा में उनके मुखारविंद से ” शिवमहापुराण” कथा की तिथियां तय हो गई है।तय तिथि के अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा 5 से 9 सितंबर तक छिन्दवाड़ा में रहेंगे। सिमरिया हनुमान धाम में उनके कथा – प्रवचन होंगे।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिवपुराण में वर्णित उपायों से “जनकल्याण” की विधियों से आम जनमानस को शिव भक्ति का नया रास्ता दिखाया है। उनके अचूक उपायों से श्रद्धा – भक्ति का अनोखा संगम शिव मंदिरों में उमड़ता है। व्रत , संकल्प विधि से सृष्टि के रचेयता भगवान भोलेनाथ की उपासना को उन्होंने अपनी कथा के माध्यम से जन- जन तक पहुंचाया है। आम – जन मानस में पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रति गहरी आस्था है। उनकी कथाओं में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है।
मध्यप्रदेश में धर्म, अध्यात्म और महोत्सव को लेकर उनकी कथाओं की बुकिंग इतनी है कि सालों बाद ही किसी का नंबर लगे किन्तु इस बीच उन्होंने 5 से 9 सिम्बर तक छिन्दवाड़ा में कथा करने का न्यौता स्वीकर कर छिन्दवाड़ा वासियो को भी उपकृत होने का अवसर दिया है। पंडित प्रदीप मिश्रा एक साल पहले छिन्दवाड़ा के नवेगांव में 9 दिन की शिवमहापुराण कथा कर चुके हैं।। अब दूसरी बार उनका 5 सितंबर को छिन्दवाड़ा आगमन होगा।