राशन चावल की कालाबाजारी : कुंडीपुरा पुलिस ने सिवनी प्राणमोती में पकड़ा ट्रक और गोदाम
फ़ूड और नागरिक आपूर्ति निगम से मांगी है जांच रिपोर्ट

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा में सरकारी राशन दुकानों से गरीब परिवारों को दिए जाने वाले चावल की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी चल रही थी। कुंडीपुरा पुलिस ने इसका पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शनिवार को अपने थाना क्षेत्र में गाँधीगंज से ही कुछ दूरी पर सिवनीप्राणमोती में एक ट्रक चावल जप्त किया है।
पुलिस ने गोदाम से निकले ट्रक को रोक कर चेक किया तो ट्रक में यह चावल भरा पाया गया जिसे व्यापारी जिले के बाहर कही दूसरे बड़े व्यापारी को भेज रहा था। पुलिस ने ट्रक जप्त कर तत्काल ही फूड और नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को सत्यापन के लिए बुलाया जिसमे पाया गया कि चावल तो राशन दुकानों का ही है किंतु व्यापारी के पास आया कहा से यह जांच का विषय है।
जानकारी के अनुसार सिटी एस पी प्रियंका पांडेय और कुंडीपुरा थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया सहित टीम ने शनिवार की शाम को सूचना की तस्दीक में मौके पर पहुंचकर गोदाम पर नजरें गड़ाई थी। जैसे ही ट्रक गोदाम से निकला पुलिस ने रोक लिया। ट्रक में फ़ूड और नागरिक आपूर्ति निगम की बोरियों में भरा चावल भरा था।
ट्रक में 1800 बोरा चावल मिला वही जब पुलिस ट्रक पकड़ने के बाद गोदाम पहुंची तो यहां भी बड़ी मात्रा में राशन के चावल का स्टॉक मिला है।यह गोदाम गांधी गंज के अनाज व्यापारी नर्मदा साहू के पुत्र पुनीत साहू का बताया गया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए ट्रक ड्राइवर- कंडक्टर सहित व्यापारी को भी थाना बुलाया है।
यह चावल केवल राशन दुकानदारों और राशन दुकान से कार्ड धारियों को उपलब्ध होता है। सवाल यह है कि व्यापारी के पास इतनी बड़ी मात्रा में चावल आया कहा से तो साफ ही है कि राशन की कालाबाजारी का खेल छिन्दवाड़ा में चल रहा है।
सिटी एस पी प्रियंका पांडेय ने बताया कि कुंडीपूरा थाना क्षेत्र से ट्रक क्रमांक एम पी – 28 एच 1006 को जप्त किया गया है।ट्रक में सरकारी अनाज वितरण का चावल भरा था। फ़ूड और नागरिक आपूर्ति निगम से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद आगे कार्यवाही की जाएगी। अभी जांच चल रही है।