इलेक्शन मोड में प्रशासन: सौसर- पांढुर्ना को लेकर नागपुर में ली बड़ी बैठक
नागपुर कलेक्टर के साथ छिन्दवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले और एस पी विनायक वर्मा ने लिए व्यवस्थागत फैसले

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश के सबसे बड़े जिले छिन्दवाड़ा में जिला प्रशासन ने विधानसभावार इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। कलेक्टर शीतला पटले और एस पी विनायक वर्मा लगातार अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव प्रबन्धन के हर पहलू पर गहन मंथन कर रहे हैं ताकि चुनाव में कोई चूक ना हो। शनिवार को उन्होंने नागपुर पहुंचकर महाराष्ट्र सीमा से लगे सौसर और पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण फैसले लिए है।
कलेक्टर शीतला पटले और एस पी विनायक वर्मा ने चुनाव प्रबंधन को लेकर शनिवार को अंतरराज्यीय सीमा से लगे जिलों के दंडाधिकारियों की नागपुर में आयोजित बैठक में सौसर और पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्रों के संवेदनशील मतदान केंद्रों सहित पुलिस व्यवस्था के अलावा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र के लोगो के आवागमन पर नजर सहित सीमा नाकाबंदी और चेकिंग के मुद्दे पर चर्चा की है।
छिन्दवाड़ा से नागपुर मुख्य मार्ग नेशनल हाइवे के अलावा अन्य ग्रामीण और फारेस्ट पहुंच मार्गो पर भी नाकाबंदी करने के साथ ही फारेस्ट डिपार्टमेंट को अलर्ट मोड़ पर रहने के आदेश दिए हैं। बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र राज्य की सीमा से लगे जिलों में महाराष्ट्र प्रशासन ने भी पूर्ण सहयोग देने की बात कही है।
बैठक में छिन्दवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले , सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल , विपिन इतनाकर कलेक्टर नागपुर महाराष्ट्र और जिले से पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के साथ ही एडीएम ओ.पी. सनोडिया, एसडीएम सौंसर श्रेयांश कुमट, एसडीएम पांढुर्णा आर आर पांडे, एसडीएम चौरई प्रभात मिश्रा और दोनो अनुविभागों के एसडीओपी उपस्थित थे।
चुनाव को लेकर जिले में जिला प्रशासन ने जिले के सभी राजस्व एवं पुलिस के अधिकारियों की ड्यूटी तय कर दी है। चुनाव के तय एजेंडा बिंदुओं पर कार्य शुरू करा दिया है। इसमे मुख्य रूप से कानून व्यवस्था, वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों के निर्धारण, शैडो एरिया, पुलिस डिप्लॉयमेंट प्लान, अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता के प्रबंधन, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, एसएस, एसएटी, एमसीसी टीमों के गठन सहित , विधानसभावार इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान की जवाबदारी को लेकर निर्वाचन संबंधी सभी सर्कुलर्स का पालन और अपडेट रहने सहित अधिकारियों को पूरी जानकारी रखने के आदेश कलेक्टर शीतला पटले ने दिए हैं।
गौरतलब है कि छिन्दवाड़ा महाराष्ट्र राज्य की सीमा से लगा क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला है। 11 हजार 815 वर्ग किलोमीटर में यह जिला फैला है जिसमे एक लोकसभा और सात विधानसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा ,जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, सौसर, परासिया, और पांढुर्ना आते हैं
जिले में शहरी और ग्रामीण अंचल में 1 हजार 908 मतदान केंद्र है। मतदाताओं की संख्या 15 लाख 80 हजार 475 है। इनमे पुरूष 8 लाख 1 हजार 620 और महिला मतदाता 7 लाख 78 हजार 840 है।