
छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा के परासिया में बेलगाम बस ने राह में एक वेकोलि कामगार की जान ले ली और दर्जन भर से ज्यादा लोगो को घायल कर दिया है दरअसल इस चलती बस के ब्रेक फेल हो गए थे परासिया के सबसे व्यस्तम मुख्य मार्ग पर गुरुद्वारे के पास यह हादसा हुआ है बस के बेलगाम होते ही राह में राहगीरों की शामत आ गई बस फिर क्या था लोगो मे जमकर आक्रोश था मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति नियंत्रण में कर बस के चालक – परिचालक को हिरासत में लेकर बस जब्त कर ली है घायलों को परासिया अस्पताल भिजवाया गया है बस में बड़ी संख्या में यात्री भी सवार थे
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब 6 बजे यह हादसा परासिया मुख्य मार्ग पर गुरुद्वारा के पास हुआ है सवारी बस क्रमांक एम पी – 48 -0332 दमुआ से यात्रियों को लेकर परासिया आ रही थी कि मुकाम के पास आते ही बस के ब्रेक फेल हो गए और बस भरी भीड़ वाली सड़क में लोगों को टक्कर मारते आगे बढ़ने लगी लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही स्कूटी सवार वेकोलि कर्मी बृजकिशोर रंगारे बस की चपेट में आ गया स्कूटी सहित वह बस के नीचे चला गया अत्यधिक चोट लगने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई है बस की टक्कर लगने से दर्जन भर लोग घायल है जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है मृतक वेकोलि कर्मी विष्णुपुरी कोयला खदान नंबर दो में कार्यरत था परासिया पुलिस घटना की विवेचना कर रही है