भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने की मुहिम का छिन्दवाड़ा से होगा श्री गणेश
17 फरवरी को शाम 5 बजे दशहरा मैदान से सनातन यात्रा निकालेंगे आचार्य देवकी नंदन ठाकुर
छिन्दवाड़ा में 17 फरवरी को शाम 5 बजे दशहरा मैदान से सनातन यात्रा
आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज का आह्वान
छिन्दवाड़ा – भारत को हिन्दू राष्ट घोषित कराने के अभियान का छिन्दवाड़ा से श्री गणेश होगा देश भर में सनातन जागरण के लिए शुक्रवार 17 फरवरी शाम 5 बजे आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज के नेतृव में शिव महापुराण कथा स्थल दशहरा मैदान से छिन्दवाड़ा में सनातन यात्रा निकाली जाएगी यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई है यह यात्रा शाम 5 बजे दशहरा मैदान से शुरू होकर अनगढ़ हनुमान मंदिर ,फव्वारा चौक ,गोलगंज ,मेन रोड ,छोटा बाजार बड़ी माता मंदिर ,राम मंदिर ,मेन रोड , पुराना छापा खाना , बुधवारी बाजार , मोहबे मार्केट ,मुख्य डाक घर ,अनगढ़ हनुमान मंदिर होते हुए वापस दशहरा मैदान पहुँचेगी यात्रा में हजारों हजार सनातनी शामिल होंगे इस रैली का आह्वान किसी और ने नही स्वयं आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने किया है इसकी भूमिका भी महाराज श्री ने छिन्दवाड़ा में ही बनाई है सनातन जागरण और रक्षा के लिए यह रैली होगी छिन्दवाड़ा के बाद पूरे देश मे ऐसी सनातन रैलियां होंगी जिसमे केंद्र सरकार के समक्ष भारत को हिदू राष्ट्र घोषित करने की मांग हर जिले हर राज्य से रखी जाएगी
आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने सनातन जागरण का यह कदम भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने के लिए उठाया है यह सब बिना सनातन जागरण के सम्भव नही है सनातन वह है जो कल भी था आज भी है और कल भी रहेगा यह सत्य सनातन धर्म परम् ब्रम्ह भगवान शिव द्वारा स्थापित है उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद सनातनियो का आदिकाल से सनातन और सनातन संस्कृति से समृद्ध देश भारत में ही दमन किया गया है हम सनातनी को जगाने के लिए छिंदवाड़ा से 17 फरवरी से सनातन यात्रा निकालेंगे जो 2024 तक चलेगी सनातन सबका हित रखता है हिंदू राष्ट्र घोषित होने पर मुसलमान भी सुरक्षित रहेंगे आज राम के देश मे रामायण जलाने की घटना हो रही है मन्दिर सरकार के अधीन है मस्जिद और चर्च आजाद है यह कैसा हिन्दू हित है यदि मन्दिर सरकार के अधीन है तो मस्जिद और चर्च भी होना चाहिए आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने कहा कि इतिहासकारों ने भी देश में गलत इतिहास पढ़ाया है हिदू हितों पर मुगलों ,अंग्रेजो के बाद काले हिंदुओ ने भी अत्याचार किया है देश की संस्कृति सनातन संस्कृति है जिसके कारण भारत विश्व गुरु था है औऱ रहेगा इसके अब हिन्दू राष्ट्र घोषित होना जरूरी है ताकि हिन्दू राष्ट्र में हिंदुओं को वो दिन फिर ना देखना पड़े जिसे हमारी पीढ़ियों ने भोगा है
कुत्ता नही गाय पालो तो मिलेगा पुण्य
आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने दशहरा मैदान में शिव महापुराण कथा महोत्सव के छठवें दिन कथा में कहा कि सनातनियो को घर मे कुत्ता नही गाय पालना चाहिए उन्होंने सबक देते हुए कहा कि जिन घरों में कुत्ता पाला जाता है भगवान उस घर की पूजा हवन यज्ञ स्वीकार नही करते हैं सनातन में पहली रोटी गाय को और आखिरी रोटी कुत्ते को दी जाती है लेकिन कुत्ता घर के बाहर ही रहता है उन्होंने कहा कि देवालयों में कही भी कुत्ते नही पाले जाते हैं उन्होंने कहा कि धर्म केवल धर्म से चलेगा मनमर्जी से नही गाय की सेवा हर किसी को करना चाहिए यदि आप घर मे गाय नही पाल सकते हैं तो गौ -शाला में सेवा दे दान दे आज उन्होंने भगवान कार्तिकेय और भगवान गणेश जे जन्म की कथा बताते हुए कहा कि स्त्री के सतीत्व में इतनी शक्ति होती है कि वह भगवान को भी बच्चा बना सकती है अनुसूइया ,लोपामुद्रा ,और अरुंधति का उदाहरण देते हुए महाराज श्री ने कहा कि जब तक जीवन मे संत नही आते तब तक जीवन मे कल्याण सम्भव नही है शिव विवाह प्रसंग में उन्होंने कहा कि आजकल विवाह में भद्दे गाने बजाए जाते हैं शराब मांसाहार का खुले तौर पर उपयोग हो रहा है यह संस्कृति नही विकृति है जिसे ठीक करने की जरूरत है
भगवान गणेश की झांकी के कराए दर्शन
बुधवार को कथा मंच पर प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की झांकी के दर्शन कराए गए और गणेश भजन भी प्रस्तुत किए गए आरती मंगलाचरण में साहू परिवार के नरेंद्र साहू ,विवेक बंटी साहू नवीन दीपू साहू सहित साहू परिवार शामिल हुआ कथा के श्री गणेश के पहले आचार्य श्री का व्यास पीठ पर शहर के सामाजिक ,धार्मिक ,और व्यापारिक संगठनों के साथ ही स्वयं सेवकों ने अभिनंदन के किया कथा सुनने पूजा पंडाल दशहरा मैदान में हजारो हजार श्रद्धालु उपस्थित थे