-
सनातन की रक्षा के लिए पैदल मार्च करेगा छिन्दवाड़ा
-
आचार्य देवकी नंदन ठाकुर करेंगे नेतृत्व
-
हाथो में होगा भगवा और तिरंगा
-
दशहरा मैदान से शाम 5 बजे सनातन यात्रा
छिन्दवाड़ा – सनातन धर्म की रक्षा के लिए शुक्रवार की शाम दशहरा मैदान शिव महापुराण कथा स्थल से आठवें दिन की कथा के बाद शाम 5 बजे छिन्दवाड़ा पैदल मार्च करेगा आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज के आह्वान पर सनातन यात्रा में हजारो – हजार लोग शामिल होंगे पुरुष सफेद कुर्ता धोती और माताएं बहने लाल पीले वस्त्र में हाथो में तिरंगा और भगवा ध्वज लिए होंगी सनातन यात्रा को लेकर व्यापक तैयारी विवेक बंटी साहू के संयोजन में चल रही है यात्रा शाम 5 बजे दशहरा मैदान से शुरू होकर अनगढ़ हनुमान मंदिर ,फव्वारा चौक ,गोलगंज ,मेन रोड ,छोटा बाजार बड़ी माता मंदिर ,श्री राम मंदिर, मेन रोड ,पुराना छापा खाना ,बुधवारी बाजार ,मोहबे मार्केट ,मुख्य डाक घर होते हुए वापस दशहरा मैदान पहुँचेगी यह यात्रा सनातन की रक्षा के लिए भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के शंखनाद को लेकर है सनातन शलाका पुरुष आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज यात्रा का नेतृत्व करेंगे सनातन के देश मे सनातन पर हो रहे हमले और सनातनियो की उपेक्षा के खिलाफ महाराज श्री का यह शंखनाद है जो लगातार 2024 तक जारी रहेगा
कोई सूर्य पर उतर सकता है क्या ..?
महाराज श्री ने आज कथा के आठवें दिन सनातन धर्म पर बोलते हुए कहा कि विज्ञान भले ही चंद्रमा और मंगल तक पहुंच गया लेकिन क्या कोई सूर्य पर जा सकता है क्या .? स्वर्ग तक विज्ञान की पहुंच है क्या ..?स्वर्ग के आगे दुनिया और भी है बैकुंठ ,ब्रम्हलोक, शिवलोक है पुरातन काल मे पृथ्वी के चक्रवर्ती राजाओं का स्वर्ग पर आना – जाना था देव -असुर संग्राम में देवता भी पृथ्वी के राजाओं की मदद लेते थे भगवान श्री राम के पिता राजा दशरथ चक्रवर्ती सम्राट थे उन्होंने देव -असुर संग्राम में असुरों को हराया था हमारा सनातन इतना सक्षम था लेकिन इतिहास कारो ने साजिश रचकर सनातन के इतिहास से ही सनातनियो को दूर कर दिया है
जो जिस भाषा मे समझेगा उस भाषा मे जवाब
भारत देश मे मूर्ति तोड़ने ,मन्दिर तोड़ने ,ग्रंथ जलाने ,देवी ,देवताओं के खिलाफ अनाप -शनाप बोलने वालों को आड़े हाथों लेते हुए आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने कहा कि सनातनी अब चुप नही बैठने वाले हैं जो जिस भाषा मे समझेगा उस भाषा मे जवाब देने के लिए तैयार है सनातनी जग जाओ अब भी वक्त है का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मंदिर तोड़े मूर्तिया तोड़े ग्रन्थ जलाए वे सुन ले हम सूर्य की पुजा करते हैं हम चंद्रमा की पुजा करते हैं पृथ्वी ,पहाड़ ,जंगल ,नदियों की पुजा करते हैं क्या तुम इनको मिटा सकते हो सत्य सनातन के अस्तिव को कोई मिटा पाया है ना मिटा सकता है अब सनातनी सनातन के खिलाफ कुछ सहन नही करेंगे हम आमने -सामने भी होने को तैयार है पर इतना नीचे नही गिरेंगे जितना तुम गिर चुके हो तुम आग लगाओ हम बुझाने का काम करेंगे तुम बाटो हम जोड़ने का काम करेंगे लेकिन यह भी सुन लो आग लगाने वालों तुम्हारा नामो निशान मिट जाएगा
रामायण जलाने वाले पापी
रामायण जलाने वाले पापी है उन्हें मालूम नही कि वे अनजाने में क्या पाप कर रहे हैं आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने कहा कि नारद गीता में वर्णित है कि वेदों ,शास्त्रों संत ,महात्माओं वैष्णव ब्राह्मण और भक्तों की निदा करना भी पाप है ऐसे लोग 60 हजार साल तक अपने पाप विष्ठा का कीड़ा बनकर भोगते है अनेक बार नरक जाते हैं आज भी सनातन को सबसे साफ्ट टारगेट पर रखा जा रहा है जो लगे कह दो जो लगे बोल दो मैं कहता हूँ जरा ये लोग दूसरे धर्म पर बोलकर दिखाए उनके ग्रन्थों को जलाकर बताए
साहू परिवार का आह्वान
आज महाराज श्री ने व्यास पीठ से भगवान शिव की महिमाओं का बखान करते हुए कहा कि भगवान शिव ही सर्वेश है आदि अंत और अनंत हैं उनकी बनाई यह सृष्टि और सनातन है आज उन्होंने जालन्धर ,त्रिपुरासुर ,इंद्र की कथाएँ सुनाते हुए कहा कि शिव महापुराण में एक लाख श्लोक 12 संहिता सहित शिव अवतारों की कथाएँ है जो मानव जीवन के कल्याण के लिए है व्यासपीठ पुजन आरती साहू परिवार के नरेंद्र साहू ,विवेक बंटी साहू नवीन दीपू साहू और परिवारजनों ने की कथा सुनने दशहरा मैदान में हजारो हजार लोग मौजूद थे यजमान विवेक बंटी साहू ने जिले के समस्त सनातनियो से सनातन यात्रा में शामिल होकर सनातन की रक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया है