डिप्टी रेंजर और नाकेदार के लिए रिश्वत लेते पकड़ाया दलाल
विदिशा-
आकंठ भ्र्ष्टाचार में डूबे वन विभाग में एक दलाल डिप्टी रेंजर और नाकेदार के लिए एक किसान से 60हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है लोकायुक्त ने दलाल को ट्रेप कर उसके बयान के आधार पर तीनों के खिलाफ भ्र्ष्टाचार निरोधी अधिनियम में अपराध दर्ज किया है
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के बमौरी गांव के निवासी राजेन्द्र राजपूत से तीनों यह रिश्वत ट्रैक्टर छोड़ने के बदले ले रहे थे राजेंद्र राजपूत निवासी ग्राम बमोरी शाला थाना दीपना खेड़ा जिला विदिशा ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को लिखित शिकायत पेश की थी कि उसके स्वयं के महिंद्रा ट्रेक्टर से वह गांव के किसान के खेत में जुताई करने गया था जहां वन नाकेदार आशीष रघुवंशी ने यह कहकर ट्रेक्टर जप्त कर लिया कि वह वन विभाग की जमीन में ट्रेक्टर चला रहे हो । नाकेदार आशीष रघुवंशी, और डिप्टी रेंजर सुरेश शर्मा ने दलाल बृजभूषण शर्मा के माध्यम से ट्रेक्टर छोड़ने के एवज में 60000 रुपए रिश्वत की मांगी है
शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त एस पी ने टीम गठित कर विदिशा के बमौरी गांव भेजी और राजेंद्र राजपूत को 60 हजार रुपया लेकर भेजा कार्रवाई दल में 12 सदस्य थे जिन्होंने दलाल को रेंज हाथो पकड़ने का जाल बुना ट्रेप दल ने मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे ग्राम बमोरी में आरोपी दलाल बृजभूषण शर्मा को राजेन्द्र राजपूत से 60000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है लोकायुक्त ने ट्रेप के बाद दलाल सहित डिप्टी रेंजर और नाकेदार के ख़िलाफ़ अपराध दर्ज किया है