
मामला कटनी तहसील परिसर का
कटनी-
प्रशासन में भृष्ट अधिकारी -कर्मचारी के लिए सख्ती ना होने से रिश्वतखोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं सोमवार को एक बार फिर लोकयक्त ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है मामला मध्यप्रदेश के कटनी जिले का है जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 8 हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए रँगे हाथो पकड़ने के बाद पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम में अपराध दर्ज किया है कटनी जिले के मुड़वारा हल्का नंबर दो के पटवारी रामनाथ बुनकर ने आवेदक आनंद कुमार गौतम से 8 हजार रुपए ऋण पुस्तिका में नाम दर्ज कराने के एवज मांगे थे आवेदक ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से मय प्रमाण के की थी शिकायतकर्ता की शिकायत कद बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई के लिए टीम बनाकर कटनी भेजी थी और पटवारी रिश्वत लेते टीम के जाल में फंसकर प्रमाणित कर गया कि आरोप झूठे नही थे कारवाई दल में लोकायुक्त की निरीक्षक सुरेखा परमार ,रेखा प्रजापति, कमलेश उइके सहित अन्य सदस्य शामिल थे