छिन्दवाड़ा के न्यूटन से भागे बुलेरो चालक ने माहुलझिर चेक पोस्ट पर ए एस आई पर चढ़ा दी बुलेरो, ए एस आई की जिला अस्पताल में मौत
बुलेरो जब्त, चालक हिरासत में, एस पी विनायक वर्मा ने जताया गहन दुख

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा में गुरुवार की सुबह एक बड़ी घटना में माहुलझिर थाना के ए एस आई नरेश शर्मा आन ड्यूटी शहीद हो गए हैं। माहुलझिर थाना के सामने चेक पोस्ट पर तेज गति से भाग रहे बुलेरो चालक ने ए एस आई नरेश शर्मा पर ही बुलेरो चढ़ा दी जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई थी। तत्काल ही उपचार के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया किन्तु अत्यधिक रक्तस्राव हो जाने के कारण उन्हें बचाया नही जा सका।घटना पर एस पी विनायक वर्मा ने गहन दुख जताया है। बुलेरो चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
यह बुलेरो चालक माहुलझिर थाना चेक पोस्ट में पहचने से पहले परासिया की न्यूटन चौकी क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने रुका था। पंप पर बिना डीजल भरवाकर वह बिना रुपये दिए ही भाग निकला इस दौरान उसने एक व्यक्ति को और टक्कर मारी और तामिया रोड पर निकल गया था।
पुलिस को सूचना मिलने पर बुलेरो नंबर एम पी जी 28 – 3864 को नाकाबंदी कर पकड़ने के लिए थाना माहुलझिर को सूचित किया गया था। तब थाने के सहायक उप निरीक्षक और आरक्षक थाना के सामने ही बनी चेक पोस्ट पर तैनात हो गए थे। पुलिस टीम यहां बुलेरो के आने का इंतजार कर रही थी कि न्यूटन से भागते आ रहे बुलेरो चालक ने तेज गति से थाना माहुलझिर का ना केवल बेरिकेट तोड़ा बल्कि बेरिकेट पर तैनात सहायक उप निरीक्षक नरेश शर्मा पर बुलेरो चढ़ा दी और रौंदता हुआ भाग निकला। तेज गति बुलेरो की टक्कर में सहायक उप निरीक्षक को गंभीर चोट आई और वे लहूलुहान हो गए । घायल अवस्था मे उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर बुलेरो चालक को पकड़ा और बुलेरो जप्त कर उसे हिरासत में लिया है। बुलेरो चालक का नाम लोकजीत सिंह निवासी गाडरवाड़ा बताया गया है।
घटना की खबर लगते ही एस पी विनायक वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें बताया गया कि ए एस आई नरेश शर्मा हादसे में शहीद हो गए हैं।एस पी विनायक वर्मा ने ए एस आई नरेश शर्मा की मौत पर गहन दुख जताया है। उन्होंने बताया कि बुलेरो चालक को लेकर सुबह सूचना मिली थी कि वह न्यूटन में पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर बिना रुपए दिए फरार हो गया है। इस दौरान उसने मार्ग में एक व्यक्ति को भी टक्कर मारी है। फरार बुलेरो को माहुलझिर थाना चेक पोस्ट में रोकने के दौरान बुलेरो चालक ने यह घटना कारित की है। आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 307 भादवि में अपराध कायम कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।