यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे थे बस मालिक, 8 बसो पर ठोंका जुर्माना, एक बस को किया जप्त
आर टी ओ का पांढुर्ना केम्प, 28 बसो का किया निरीक्षण
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा आर टी ओ मनोज तिहनगुरिया ने पांढुर्ना केम्प कर नागपुर, अमरावती, बैतूल और छिन्दवाड़ा जाने वाली 28 यात्री बसों का आन द स्पॉट निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि मार्ग पर बसो के मालिक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे थे। बसो में किराया सूची भी नही थी। ऐसी 8 बसो पर 10 हजार 500 रुपया का जुर्माना ठोंका गया है। वही एक बस जप्त कर पांढुर्ना थाना में खड़ी करवा दी गई है।
आमजनों की शिकायत थी कि बसो के मालिक पांढुर्ना से छिन्दवाड़ा, नागपुर, अमरावती, बैतूल के लिए मनमाना किराया वसूल रहे हैं। एक दो बस संचालक तो ऐसे थे जो लक्जरी के नाम पर दो गुना तक किराया ले रहे थे। इस मार्ग पर रोज ही हजारो की संख्या में यात्रियों का आवागमन बना रहता है। ऐसे में बस मालिको ने ज्यादा कमाई के लिए रैकेट भी बना रखा था।
आर टी ओ की इस बड़ी कारवाई से बस मालिको में हड़कंप मचा हुआ है। आर टी ओ ने हिदायत दी है कि बस मालिक मोटर यान अधीनियम के मुताबिक ही बसो का संचालन करें। उलंघन पाए जाने पर कार्रवाई होगी। नियम के मुताबिक बसो में आपातकालीन दरवाजा, अग्निशमन यंत्र, दवाइया, स्पीड गवर्नर, महिला और दिव्यांग सीट, किराया सूची, परमिट , फिटनेस,बीमा, प्रदूषण एन ओ सी, ड्राइवर – कंडक्टर लायसेंस ,किराया सूची होना चाहिए। यह सब कुछ नियम के अनुसार यात्री सेवा और सुरक्षा के लिए आवश्यक है।
आर टी चेकिंग इन्ही मानकों पर की जा रही है। पिछले दो माह से जिले के मार्गो पर यह अभियान लगातार चल रहा है। अभियान में जिले के सिवनी, बैतूल, भोपाल , नरसिंहपुर सहित आंतरिक मार्गो पर चेकिंग की जा रही है।
विभाग अब तक दो माह की अवधि में जिले में 124 बसो का चालान कर करीब 5 लाख 24 हजार रुपया जुर्माना वसूल चुका है। इस दौरान बस मालिको से 3 लाख 72 हजार से ज्यादा का बकाया कर भी वसूल किया गया है।
आर टी ओ मनोज तिहनगुरिया ने बताया कि ना केवल बस बल्कि स्कूल बस , टेक्सी , कार , ऑटो जेसीबी, हिटाची सहित माल वाहक वाहनो की भी जांच विभाग कर रहा है। जिले में हर मार्ग के लिए अलग – अलग उड़नदस्ता टीम बनाई गई है।