छिन्दवाड़ा में जी एस टी रेड: दो कृषि फर्मो में पकड़ी 1 करोड़ 71 लाख की टेक्स चोरी
चार दिनों तक चली जांच ,35 करोड़ से ज्यादा का था टर्न ओवर
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
जी एस टी के अधिकारियों ने छिन्दवाड़ा की दो फर्मो की चार दिनों तक लगातार जांच कर 1 करोड़ 71 लाख की बड़ी टेक्स चोरी पकड़ी है। अधिकारियों ने यहां पुरानी मंडी स्थित कैलाश बीज भंडार और गुरैय्या मंडी स्थित अश्वनी कृषि केंद्र में छापा मारा था। इस दौरान फर्म के संचालक कैलाश सदारंग और नरेंद्र सदारंग के चन्दनगांव स्थित निवास में भी जांच की गई थी।
जानकारी के अनुसार सालाना करीब 35 करोड़ के टर्न ओवर वाली दोनो फर्मों के बैंक अकाउंट में ट्रांजक्शन से जी एस टी के अधिकारियों को टैक्स चोरी का शक हुआ फिर क्या था जी एस टी अधिकारियों ने दो टीमें बनाई और दोनो फर्मो पर धावा बोल दिया।
पुरानी मंडी स्थित कैलाश बीज भंडार में असिस्टेंट कमिश्नर ब्रजेन्द्र सिंह और उनकी टीम और गुरैय्या मंडी स्थित अश्वनी कृषि केंद्र में असिस्टेंट कमिश्नर धर्मेंद्र उइके की टीम ने फर्म के कृषि उपकरण सहित खाद- बीज खरीदी- बिक्री के रिकार्ड खंगालने शुरू किए। इस दौरान फर्म के संचालक कैलाश और नरेंद्र सदारंग के चन्दनगांव स्थित घर और गोदाम में भी छापा मारकर स्टाक और कागजात की जांच की गई। चार दिनों तक यह जांच चली।
जी एस टी अधिकारियों ने बताया कि चार दिनों तक चली जांच में पाया गया कि फर्म टेक्स चोरी कर रही थी। बिना जी एस टी के ही लेन- देन हो रहा था।फर्म के स्टॉक और बिक्री की जांच कर 1 करोड़ 71 लाख की टेक्स चोरी पकड़कर उन्हें टेक्स जमा करने का नोटिस दिया गया था। दोनो फर्म ने यह राशि जमा करा दी है।दोनो फर्म बड़े पैमाने पर कृषि खाद – बीज ,कीटनाशक सहित कृषि उपकरण का कारोबार करती है।