
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा – पिपरिया मार्ग पर गुरुवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई हादसे में कार में सवार दो सगी बहनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।दोनो बहने आदिवासी विकास विभाग के स्कूलों में टीचर थी इनमे बड़ी बहन कला उइके तामिया के एकलव्य विद्यालय की प्राचार्य थी वही छोटी बहन कमला पंदराम बिछुआ के सामरबोह स्कूल में शिक्षक थी इस हादसे में आदिवासी विकास विभाग ने अपने दो शिक्षक खो दिए हैं
जानकारी के अनुसार कला उइके और कमला पंदराम दोनो एक साथ पिपरिया में अपने एक रिश्तेदार के घर विवाह समारोह में गई थी और रात में वापस छिन्दवाड़ा लौट रही थी कि मार्ग में अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई कार इतनी तेज गति में थी कि हादसे में घटना स्थल पर ही दोनों बहनों की मौत हो गई ।कार के ड्राइवर और साथ गए भतीजे को भी गंभीर चोट आई है ।घटना की खबर पर देलाखारी चौकी पुलिस ने तत्काल ही 108 एम्बुलेंस से उन्हें तामिया अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सको ने दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया
पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौप दिया परिजनों ने उनके निज निवास छिन्दवाड़ा के चन्दनगांव पाठाढाना से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गमगीन माहौल में दोनो बहनों का अंतिम संस्कार किया गया घटना पर सांसद नकुलनाथ और महापौर विक्रम अहके ने शोक जताकर परिजनों को सांत्वना दी है