पांढुर्ना में पकड़ाए छत्तीसगढ़ के बाफना ज्वेलर्स में बड़ी के चोर
चोरी के बाद बोरी में बंद कर जमीन में गाड़ दिए थे जेवर
110 किलो से ज्यादा सोने- चांदी के जेवरो की थी चोरी
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्थित बाफना ज्वेलर्स में चोरी की बड़ी वारदात के अंजाम देने वाले दो चोर छिन्दवाड़ा जिले की पांढुर्ना तहसील के थे। पुलिस ने इन्हें पंजाब से पकड़ा था और छत्तीसगढ़ पुलिस के हवाले किया था। चोरी के जेवरों के बारे में पूछताछ में पता चला कि चोरों ने जेवर अपने घर के फर्श में जमीन के नीचे गाड़कर रखा है।
चोरों की निशानादेही पर छत्तीसगढ़ पुलिस सर्चिंग के लिए शुक्रवार को पांढुर्ना आई थी।पुलिस ने जब चोरों के शास्त्री वार्ड कबाड़ी मोहल्ला स्थित मकान में मेटल डिटेक्टर से सर्चिंग की और फर्श की खुदाई कराई तो एक बोरी में बंद जमीन में गाड़े गए 15 किलो जेवर मिले हैं।पुलिस ने इसके अलावा पुलिस ने चोरों के अंबाडा खुर्द और गुजरखसेड़ के मकान में भी सर्चिंग की है। सर्चिंग के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्राइम ब्रांच की टीम पांढुर्ना आई थी।
बाफना ज्वेलर्स काफी बड़ी फर्म है चोरों की चार गैंग ने मिलकर ज्वेलर्स में बड़ी चोरी को अंजाम दिया था। चोरी की घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया था। पांढुर्ना के शातिर अपराधी संगम और चरण ने चोरों की अन्य गैंग के साथ मिलकर बाफना ज्वेलर्स से सोने – चांदी के 100 किलो से ज्यादा के जेवर पार कर दिए थे।
पुलिस ने थाना अर्जुख में अपराध क्रमांक 138/ 23 धारा 457, 380, 34 भादवि दर्ज कर आरोपियों को मोस्ट वांटेड घोषित किया था और देश के अन्य राज्यों की पुलिस को भी सूचना भेजी थी। पांढुर्ना के ये आरोपी वारदात के बाद माल ठिकाने लगाने पांढुर्ना आए थे और उसके बाद पंजाब भाग गए थे।
पंजाब में दोनो आरोपियों को एक गुरुद्वारा में पंजाब पुलिस ने पकड़ा था और छत्तीसगढ़ पुलिस को सौप दिया था।छत्तीसगढ़ पुलिस अभी इनके साथियों की भी तलाश कर रही है जो महाराष्ट्र के बताए गए हैं।पांढुर्ना में आरोपियों के मकान से जेवर बरामद करने के बाद पुलिस ने मकान में रह तीन लोगो को भी हिरासत में लिया है। इनमे एक महिला भी है।