तबादलों को लेकर सियासत: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखा छिन्दवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष का पत्र वायरल
कांग्रेस ने जताया विरोध, कहा छिन्दवाड़ा में निष्पक्ष चुनाव के हालात नही

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
कहने को तो सरकार ने चुनाव आयोग के आदेश पर छिन्दवाड़ा से ऐसे अधिकारियों के तबादले किए हैं जो ” तीन” साल से एक ही जिले में पदस्थ है लेकिन इस बहाने शायद ऐसे अधिकारियों की पोस्टिंग का भी ” खेल” ही गया जो पदस्थापना के बाद भाजपा के सपोर्टर कहे जा है। यह मामला अब जिले की “राजनीति” की सुर्खियां बन रहा है। कारण भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी का वह “पत्र” जो उन्होंने ” अधिकारियों” के नाम सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा था जिसमे कहा गया था कि इन अधिकारियों के छिन्दवाड़ा में होने से “अच्छा” सहयोग मिलेगा।
अब यह पत्र वायरल हो गया है। पत्र 14 जून को लिखा गया था। जिसके बाद जिले से कलेक्टर सहित ए डी एम , एस डी एम , एडिशनल एस पी , एस डी ओ पी, टी आई सहित अन्य अधिकारियों के “तबादले” सरकार” ने किए हैं। यूँ कहा जा सकता है कि एक- दो अधिकारियों को छोड़ दे तो जिले के अधिकांश अधिकारी बदल दिए गए हैं। अब जिले में सब नए- नए अधिकारी है।
भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू का पत्र वायरल होते ही कांन्ग्रेस ने इसे ” मुद्दा” बना लिया है। शुक्रवार को इस मामले में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना , जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने कांग्रेस भवन में ” कांफ्रेंस” की और कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष सेटिंग कर छिन्दवाड़ा में ऐसे अधिकारियों की “पोस्टिंग” करा रहे हैं जो भाजपा के “एजेंट” है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कांग्रेस मध्यप्रदेश चुनाव आयोग को भाजपा जिला अध्यक्ष के “पत्र” को प्रमाण बनाकर शिकायत करेगी। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकारी तंत्र का दोहन कर रही है।
पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कहा कि भाजपा सरकार और उसके नेताओं को जनता ने सिरे से नकार दिया है। हार के डर से छटपटाई भाजपा अब सत्ता में वापसी के लिये प्रशासनिक अधिकारियों की बिसात बिछा रही है। भाजपा विधानसभा चुनाव के लिये ऐसे अधिकारियों का स्थानांतरण करवाकर छिन्दवाड़ा ला रही है जो चुनाव के पहले से ही भाजपा के एजेंटे के रूप में काम करें।
पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा स्थानांतरण के लिये अपने ” लेटर पैड” पर अधिकारियों के नामों की सूची सहित “मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान” को प्रेषित पत्र में स्पष्ट तौर पर यह लिखा है कि सूची में दर्ज अधिकारियों का अगर छिन्दवाड़ा स्थानांतरण होता है तो आगामी चुनाव में उन्हें लाभ होगा।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने कहा कि जिन अधिकारियों का छिन्दवाड़ा ट्रांसफर हुआ है वे यहां कार्यरत है। ऐसे में जिले में निष्पक्ष चुनाव होने पर संदेह है। कांग्रेस इस मामले की जल्द ही चुनाव आयोग में शिकायत करेगी। भाजपा ने स्थानांतरण के लिये दाम भी तय कर दिये हैं, छिन्दवाड़ा के भीतर स्थानांतरण के लिये 1 लाख रुपये लिये जा रहे हैं, जबकि जिले के बाहर के दाम 2 लाख रुपये है।
पत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के “लेटर पेड” पर लिखा गया है। इस पत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू सहित कोर कमेटी के टीकाराम चंद्रवंशी, परमजीत विज,कांता ठाकुर,रमेश दुबे,नाना मोहोड़, नत्थन शाह, ताराचंद बावरिया, शेषराव यादव और विजय झंझरी के हस्ताक्षर है। पत्र में 66 अधिकारी कर्मचारी के तबादले और पोस्टिंग की बात कही गई है।
सौसर- पांढुर्ना जिला तो मोहखेड कहां..?
कांन्फ्रेंस में सौंसर विधायक विजय चौरे ने कहा कि “पांढुर्ना” जिला बनाने की एक बार पुन: घोषणा हुई है। जिला कैसे बनेगा इसका कोई ओर- छोर नहीं है। कहा गया है नांदनवाड़ी और सौंसर को पांढुर्ना में शामिल किया जायेगा, उन्होंने सवाल उठाया कि अब मोहखेड़ तहसील को कहां शामिल करेंगे यह अभी तक सीएम ने साफ नहीं किया है। पार्टी प्रवक्ता नितिन उपाध्याय ने कहा कि जिला बनाने के लिये राजस्व विभाग की टीम का गठन किया जाता है वह सिफारिश करती है जिस पर सरकार बाद में अमल करती है। वार्ता में पांढुर्ना विधायक निलेश उइके भी उपस्थित रहे।
इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने कहा कि कांग्रेस का ” वायरल” पत्र फर्जी है। इसकी जांच की शिकायत एस पी को की गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हार के डर से हताश है।