मथुरा ,वृंदावन और काशी की तरह छिन्दवाड़ा ने मनाया रंग पंचमी महोत्सव
हजारो युवाओ ने एक साथ रंग खेलकर छिंदवाड़ा को बनाया रंगीन
-
रंग यात्रा में हजारो की संख्या में युवाओ ने शामिल होकर खेला रंग
-
डी जे बैंड बाजा के साथ रास्ते भर चला नाचना – गाना
-
महिला मंडल ने भी नाच गाना व्यक्त किया उत्साह
-
वाटर कलर कैनन से रास्ते भर उड़ा रंग – गुलाल
-
रंगों के आनंद की युवाओ पर छाई मस्ती
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
रंगों के महापर्व रंग पंचमी पर छिन्दवाड़ा में जमकर रंग गुलाल उड़ा हजारो युवाओ ने एक साथ रंग पंचमी उत्सव की रंग यात्रा में रंग गुलाल के नाच -गाना कर महोत्सव का रंग जमा दिया गांधी गंज से लेकर मानसरोवर तक रंग रैली में रंग ही रंग नजर आए वाटर फायर मशीनों से उड़ता रंग गुलाल माहौल को रंगीन बनाता रहा डी जे बैंड बाजा और धमाल की धुन पर रास्ते भर युवाओ का नाच -गाना रंग उत्सव पर ऐसी रंगीन छाप छोड़ गया कि अब यह शहर हर साल रंग पंचमी की राह देखेगा शहर में यह उत्सव मथुरा ,वृंदावन काशी और इन्दौर की बराबरी पर खड़ा नजर आया रंग पंचमी उत्सव समिति ने अब शहर में इस महोत्सव की परंपरा की भी स्थापना सफलता पूर्वक कर ली है उत्सव में शहर वासियों की भागीदारी युवाओ के उत्साह के साथ आयोजको का जज्बा भी देखने लायक था
रंग पंचमी उत्सव समिति ने गांधी गंज दीनदयाल रसोई प्रांगण में रंग पंचमी के जनक भगवान श्री राधा कृष्ण की पूजा कर रंग गुलाल अर्पित कर महोत्सव का श्री गणेश किया भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी , कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे नगर निगम के अध्यक्ष सोनू मांगो विजय पांडेय आनंद बक्शी सुरेश अग्रवाल ,राजकुमार अग्रवाल ,रमेश अग्रवाल प्रतीक शुक्ला नरेंद्र जैन अरविंद राजपूत ,नीरज भारद्वाज , सौरभ ठाकुर राजू चरनागर आशु डागा सहित सैकड़ों युवाओ ने गांधी गंज में रंग खेलकर रंग यात्रा की शुरुआत की फिर रंगों का यह खेल रास्ते भर चला रंग यात्रा का कारवां धीरे – धीरे बढ़ता गया और युवा जुटते गए देखते ही देखते हजारो युवा रंग यात्रा में शामिल हो गए और उन पर रंगों की ऐसी मस्ती छाई कि बस जो भी शामिल था सब रंग के आनंद में थिरक रहा था रंगों का यह पर्व राजनीति कोसो दूर था कांग्रेस – भाजपा के नेता कार्यकर्ता भी खुलकर उत्सव में शामिल हुए महिला दल भी रंग यात्रा नेतृत्व करता चल रहा था
रंग यात्रा गांधी गंज से शुरू होकर शनिचरा बाजार ,चार फाटक ,छोटा तालाब ,पुराना पावर हाउस ,बड़ी माता मंदिर छोटा बाजार ,मेन रोड ,गोलगंज ,इतवारी बाजार ,फव्वारा चौक ,होते हुए मानसरोवर पहुंची जहां डी जे की धुन पर तीन घण्टे से ज्यादा युवाओ का नाच गाना रंग पंचमी महोत्सव का चरमोत्कर्ष बना झा डी जे पर सामूहिक डांस का नजारा बता रहा था कि हर कोई रंग यात्रा का आनंद उठाने को आतुर था ना केवल युवा बल्कि मातृ शक्तियां भी उत्सव में उत्साह के साथ शामिल हुई और नाच -गाना कर रंग पंचमी की खुशियों मनाई रंग यात्रा के रास्ते से लेकर मानसरोवर तक नाचना गाना जमकर चला रंगों से सरोबार छिन्दवाड़ा के दर्शन तो यहां हुए ही मानसरोवर परिसर में सामूहिक डांस की मस्ती से तो कोई हटने भी तैयार नही था समीति ने बमुश्किल डी जे बंद कर उत्सव का समापन किया सुबह 11 बजे से शाम के 6 बजे तक रंगों का यह उत्सव चलता रहा
इन्होंने संभाली उत्सव की व्यवस्था
शहर के इस रंग पंचमी उत्सव की व्यवस्था समीति के जसपाल सिंह भमरा नरेंद्र जैन ,अरविंद राजपूत ,अशोक संचेती संजय जैन अमित रूपडा ,अजय राजपूत , जसमीत बेदी रोहित पोफली ,अंकुर शुक्ला ,शिखर पांडे राहुल मालवी अरुण अग्रवाल बलराम साहू आनंद राजपूत बिट्टू मण्डराह ,संतोष सोनी सचिन ताम्रकार लालबाग का बादशाह परिवार छोटा बाजार रामलीला मण्डल परिवार सहित अनेक युवाओ ने व्यवस्था सम्हाली यात्रा का मार्ग में जगह -जगह व्यापारी मंडलो और सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया शहर की धार्मिक ,सामाजिक संस्थाओं के साथ ही महिला मंडल भजन मण्डल और बड़ी संख्या में सत्संगी यात्रा में शामिल थे शांति और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस टीम भी यात्रा में साथ थी