
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा शहर के मोहन नगर में सोमवार को सुबह करीब 11 बजे एक सुरक्षा गार्ड ने स्वयं को गोली मार ली गार्ड को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ से उसे नागपुर रेफर कर दिया गया है गार्ड ने अपने जबड़े पर गोली मारी है हालत नाजुक बताई गई है
जानकारी के अनुसार मोहन नगर में रहने वाले 45 साल के मनोज पिता भूरे लाल साहू ने सुबह घर मे अपने लाइसेंसी 12 बोर बन्दूक से खुद पर ही गोली दाग ली गोली की आवाज सुनते ही आस -पास रहने वाले लोग चौक गए जाकर देखा तो मनोज खून से लथपथ पड़ा था तत्काल ही उसे जिला अस्पताल ले जाया गया गार्ड घर पर अकेला था गार्ड की पत्नी मोहल्ले में ही कही गई थी गार्ड एक सिक्युरिटी एजेंसी में कार्य करता था शहर के कन्या महाविद्यलय में उसकी ड्यूटी थी लेकिन पिछले करीब एक साल से ड्यूटी पर नही जा रहा था घटना की खबर सिटी एस पी अमन मिश्रा और कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत मौके पर पहुंचे औऱ मौका मुआयना कर वेपन जब्त किया है इधर जिला चिकित्सालय में गार्ड को इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया गया और नागपुर रेफर किया गया है एम्बुलेंस से उसे नागपुर ले जाया जा रहा है चिकित्सको ने गार्ड की हालत नाजुक बताई है बताया गया कि वह घर पर बन्दूक साफ कर रहा था इसी दौरान गोली चल गई जो उसके जबड़े को चीर गई है अभी प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है