चार ओवर ब्रिज वाली होगी छिन्दवाड़ा सिटी, लालबाग और एस ए एफ रेलवे फाटक पर भी बनेंगे ब्रिज
600 - 600 मीटर लंबे होंगे ब्रिज, 52 करोड़ के बजट के साथ रेलवे की भी मिली मंजूरी
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा सिटी जल्द ही चार ओवर ब्रिज वाली हो जाएगी। रेलवे ने सिटी के भीतर और दो रेलवे क्रासिंग पर ब्रिज बनाने को मंजूरी दे दी है। ये ब्रिज लालबाग रेलवे क्रासिंग और एस ए एफ रेलवे क्रासिंग पर बनेंगे। नगर निगम ने ब्रिज के प्रस्ताव शासन को भेजे थे। जिसे पहले राज्य शासन ने मंजूर कर 52 करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया है।
अब रेलवे की मंजूरी के बाद ब्रिज बनने का रास्ता साफ हो गया है। नगर निगम इन दोनों ब्रिज का निर्माण कार्य कराएगा। दोनो ब्रिज 600 मीटर के होंगे। जल्द इसका डीटेल प्रोजेक्ट तैयार होगा। जिसमें ब्रिज के लिए जमीन अधिग्रहण का भी प्रस्ताव होगा।
नगर निगम ने शहर में ट्रफिक व्यवस्था के दृष्टिगत ये दो ब्रिज बनाने का निर्णय लिया था। सांसद विवेक साहू और नगर निगम मेयर विक्रम अहके के प्रयास से ब्रिज निर्माण को मंजूरी के साथ बजट स्वीकृति राज्य शासन से मिल गई थी।
रेलवे की स्वीकृति के लिए नगर निगम के कार्यपालन यंत्री ईश्वरी चन्देली ने नागपुर में रेलवे अधिकारियों के समक्ष प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन दिया था। जिसके बाद रेलवे ने बिना किसी शर्त के ब्रिज निर्माण के लिए अपनी एन ओ सी दे दी है।
वर्तमान में छिन्दवाड़ा सिटी में दो ओवर ब्रिज चार फाटक रेलवे क्रासिंग और खजरी रेलवे क्रासिंग पर है। अब दो ब्रिज और लालबाग और एस ए एफ रेलवे क्रासिंग पर होंगे। मेयर विक्रम अहके ने नगर निगम को मिली इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा है कि शहर वासियों को ब्रिज बनने के बाद ट्रैफिक में आसानी होगी। ट्रैन आने – जाने के समय नागरिकों को बंद रेलवे फाटक खुलने की प्रतीक्षा नही करनी पड़ेगी। इससे ट्रैफिक भी सामान्य रहेगा और समय की भी बचत होगी।