ChindwaraMetro City Mediaमध्यप्रदेश

छिन्दवाड़ा के दिल्ली पब्लिक स्कूल ने तय किया दस साल का सफर, धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव

छात्र - छात्राओं ने दी रंगा- रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति

Metro City Media

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –

छिन्दवाड़ा के कारपोरेटर “वीरेंद्र सतीजा” ने दस साल पहले छिन्दवाड़ा के बैतूल रोड स्थित अपने लंबे – चौड़े फार्म हाउस में ” दिल्ली पब्लिक स्कूल” की आधारशिला रखी थी। यह स्कूल अपनी उच्च शिक्षा गुणवत्ता के साथ ” दस वर्षों”  का सफर पूरा कर छिन्दवाड़ा में अपनी अलग पहचान बना  चुका है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध है।  अपने विद्यर्थियों को स्कूली जीवन के सभी पहलुओं में उत्कृष्टता के साथ  प्राथमिकता देने वाले वातावरण में एक राष्ट्रवादी पाठ्यक्रम प्रदान करता है।  बेहतरीन शिक्षा सुविधाएं , बुनियादी ढांचा, अनुकूल माहौल और अनुभवी शिक्षक,  स्मार्ट क्लासरूम , खेल सुविधाएं से लेकर  उत्कृष्ट शिक्षण खेल सुविधा , सांस्कृतिक क्षेत्रों में विविध रचनात्मक पाठ्यक्रम के साथ विद्यार्थियों को  उन्नत अवसर प्रदान करता है। डीपीएस जिले के शीर्ष स्कूलों में शुमार हैं। स्कूल की  बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण दर उच्च है। आईआईटी और एनईईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में  प्रदर्शन प्रभावशाली है।

शनिवार को स्कूल का दसवां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना थे। अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने की। विद्यालय के वाइस चेयरमैन  वीरेंद्र सतीजा, डायरेक्टर निकिश सतीजा ,कशिश सतीजा ने अतिथियों का स्वागत किया। उत्सव का श्री गणेश दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना के साथ किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य  हबीब खान ने  विद्यालय में वर्ष भर होने वाले पाठयेत्तर एवं सहपाठयेत्तर क्रियाकलापों, अकादमिक एवं खेल उपलब्धियां से पूर्ण विशिष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की।  डायरेक्टर  निकिश सतीजा ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के सफलतापूर्वक 10 वर्ष पूर्ण होने के इस गौरवमयी क्षण को  साझा करते हुए उपलब्धियों के अलावा विद्यार्थियों के लिए प्रदान की जाने वाली समस्त उत्कृष्ट सुविधाओं के साथ ही  विद्यार्थियों के संपूर्ण उत्थान के संकल्प को  दोहराया।

मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री  दीपक सक्सेना समारोह में अपने संबोधन में  कहा कि यह गर्व का विषय है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा अपने उच्चतम शैक्षिक स्तर के द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।  भाजपा जिला अध्यक्ष  शेषराव यादव ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल का नगर में होना हमारे लिए गर्व का विषय है ।  यहां विद्यार्थियों को न केवल शैक्षिक स्तर पर उत्कृष्ट सुविधा प्राप्त हो रही है बल्कि खेल एवं कला के क्षेत्र के लिए भी विद्यार्थियों को सफल बनाने का पर्याप्त प्रयास किया जा रहा है ।

कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में  स्कूल के छात्र – छात्रााओं सहित अभीभावक, गणमान्य  नागरिक, मीडिया सहित शिक्षक और स्टाफ मौजूद था।


Metro City Media

Metro City Media

Chhindwara MP State Digital News Channel & Advertiser Editor-Mukund Soni Contact-9424637011
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker