छिन्दवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प ने नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक को किया निलंबित
चौरई के देवरी सेक्टर के बनाए गए थे सेक्टर अधिकारी लेकिन निर्वाचन कार्य से थे नदारद

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प ने नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक ” चंदशेखर शरणागत” को निलंबित कर दिया है। उन्हें चौरई विधानसभा क्षेत्र में देवरी सेक्टर का ” सेक्टर अधिकारी” बनाया गया था किंतु अब तक एक बार भी उन्होंने “उपस्थिति” नही दी थी। समीक्षा में जब चौरई एस डी एम ने यह रिपोर्ट दी तब तत्काल ही एक्शन लेते हुए कलेक्टर “मनोज पुष्प” ने उन्हें निलंबित कर दिया। निर्वाचन कार्य मे “लापरवाही” के चलते यह कार्रवाई की गई।
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी “मनोज पुष्प” ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-124 चौरई के सेक्टर मुख्यालय देवरी में प्रभारी जिला प्रबंधक .नागरिक आपूर्ति निगम छिंदवाड़ा चंद्रशेखर शरणागत को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया था। किन्तु रिटर्निंग अधिकारी चौरई के प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार प्रभारी जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम ने आज तक रिटर्निंग ऑफिसर चौरई से संपर्क किया ना ही और देवरी सेक्टर का भ्रमण किया और ना ही सेक्टर ऑफिसरों की बैठकों में उपस्थिति हुए थे।
चौरई में गत 11 अक्टूबर को पीडब्ल्यूडी मतदाता व 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने के संबंध में सभी सेक्टर ऑफिसरों की महत्वपूर्ण बैठक के आयोजन में भी प्रबंधक अनुपस्थित थे। दूरभाष पर संपर्क किये जाने पर भी उन्होंने कोई प्रतिउत्तर नहीं दिया था । प्रभारी जिला प्रबंधक म.प्र.नागरिक आपूर्ति निगम छिंदवाड़ा चंद्रशेखर शरणागत का यह कृत्य घोर लापरवाही के साथ ही चुनाव आयोग के आदेश का उलंघन है। उन्हें निर्वाचन कार्य में दिए गये दायित्व में अनुपस्थित रहने और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 159 का पालन नहीं करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन अवधि वे जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा में अटैच रहेंगे।