आचार संहिता: चार दिन में 156 वाहनो पर ठोंका एक लाख से ज्यादा का जुर्माना
छिन्दवाड़ा आर टी ओ की ताबड़तोड़ कार्रवाई , वाहन स्वामियों को आचार संहिता के पालन के आदेश
वाहन में नही चलेगी “पट्टिका, हूटर, सर्च लाइट और सायरन
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
अपनी “कार” में “सांसद प्रतिनिधि” और ” विधायक प्रतिनधि” की “पट्टिकाएं” सहित तरह – तरह के राजनीतिक स्लोगन ,पोस्टर अब नही चलेंगे ना ही वाहन में सर्च लाइट, हूटर, सायरन लगा सकेंगे। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता का यह “उलंघन” माना जाएगा। इसके विरुद्ध आर टी ओ छिन्दवाड़ा ने पिछले चार दिनों में ताबड़ तोड़ कार्रवाई की है। संहिता के विपरित पाए गए 153 वाहनों के चालक के विरुद्ध कार्रवाई कर एक लाख से ज्यादा का चालान कर जुर्माना वसूला गया है। आर टी ओ ने यह कार्रवाई छिन्दवाड़ा सहित चौरई और सौसर में की है।
आर टी ओ ने छिन्दवाड़ा सिटी में यातायात पुलिस के साथ “जेल तिराहा” और शिवाजी चौक पर अभियान चलाकर 107 वाहनो के चालान काटे। इनमे कार, बाइक , ऑटो सहित लगेज वाहन शामिल हैं। इसी तरह चौरई में अभियान चलाकर 12 वाहनो कार और यात्री बस के चालको पर भी करीब 12 हजार 500 का जुर्माना ठोंका है। नागपुर- सौसर मार्ग पर चेकिंग के दौरान 9 वाहनो पर चालानी कार्रवाई कर 6600 रुपए का जुर्माना नियमो के उलंघन पर किया गया है।
“आर टी ओ मनोज तिहनगुरिया” ने बताया कि विधानसभा चुनाव आदर्श आचरण सहिंता लागू होने के बाद होने वाहन चालकों क़ो नियम पालन के सख्त आदेश है। सभी छोटे – बड़े – निजी उपयोग के वाहन और व्यवसायिक वाहन स्वामी सहित वाहन चालकों क़ो सख़्ती के साथ निर्देश का पालन करना होगा। जिले में लगातार आर टी ओ चेकिंग के अभियान तो चल ही रहा है। अब आचार संहिता के उलंघन पर भी सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि वाहन के संचालक वाहनों मे यदि किसी भी राजनितिक दल से सम्बंधित किसी भी प्रकार के स्लोगन – फोटो – बैनर लगाए हो तो उसे तत्काल हटा देवे। वाहनों मे नम्बर प्लेट के साथ ही बिभिन्न दलों के पदनाम की भी नेमप्लेट वाहन में लगी नही होना चाहिए। वाहनों में बिना अनुमति के सर्च लाइट , हुटर सायरन का उपयोग भी प्रतिबंधित है। आदर्श आचरण सहिता के उल्लंघन करते वाहनों क़ो जब्त कर मध्यप्रदेश मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग के दौरान ऐसे वाहन मिले तो तत्काल ही नेम प्लेट, हूटर, सायरन, सर्च लाइट ,राजनेतिक पोस्टर उतरवाकर चालानी कार्रवाई की जाएगी।