अचानक राशन दुकान पहुंची छिन्दवाड़ा कलेक्टर
देखा दुकान का स्टॉक और रिकार्ड

छिन्दवाड़ा-
छिन्दवाड़ा जिले में राशन दुकानों के हाल जानने कलेक्टर शीतला पटले अचानक शहर में कुकड़ाजगत की राशन दुकान पहुंच गई
यहां उन्होंने उपभोक्ताओ से मिल रहे राशन पर बात की और दुकान का रजिस्टर चेक कर स्टॉक भी देखा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में खाद्यान्न का वितरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है आमजनों को सरकार दो-दो योजनाओ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण और मुख्यमंत्री गरीब कल्याण योजना में हर माह राशन देती है प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज राशन दुकानों से दिया जाता है जिले में हर माह 7 से 15 तारीख को अन्न उत्सव में अनाज का वितरण होता है
छिन्दवाड़ा जिले में 3 लाख 60 हजार से ज्यादा परिवारों के 15 लाख से ज्यादा लोगो इस प्रणाली से जुड़े हैं इन दिनों पात्रता की जांच के लिए के वाय सी भी कराई जा रही है
जिले के आदिवासी और राशन दुकानी से वंचित गांवो में परिवहन के माध्यम से राशन भेजा जाता है इसके लिए आपूर्ति विभाग ने 30 से ज्यादा वाहन अनुबंधित किए हैं
नेटवर्क की समस्या..
लोगो को राशन देने हर दुकानदार को पी ओ एस मशीन दी गई है जिसमे उपभोक्ता का डेटा ऑनलाइन है इस पी ओ एस में वेरिफिकेशन के बाद ही राशन दिया जाता है निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शीतला पटले को उपभक्ताओ ने भी समस्या बताई कि नेटवर्क न होने के कारण राशन लेने दुकान के चक्कर लगाने पड़ते हैं कलेक्टर शीतला पटले ने राशन दुकानदारों को आदेश दिए कि हर राशन दुकान संचालक उपभोक्ताओं का व्हाटसप ग्रुप बनाए और ग्रुप में सूचना दे ताकि उपभोक्ता परेशान ना ही तय तिथि और समय पर उन्हें राशन उपलब्ध हो
ये रहे उपस्थित..
इस दौरान कलेक्टर शीतला पटले के साथ एस डी एम अतुल सिंह,आपूर्ति अधिकारी अंजू मरावी भी मौजूद थी कलेक्टर ने यहां राशन वितरण की समीक्षा और भौतिक सच्चाई का जायजा लिया सीधे उपभोक्ताओं से चर्चा की राशन दुकान में उन्होंने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, आंगनवाड़ी को राशन वितरण की जानकारी ली आधार सर्वर की धीमी गति के चलते ऑनलाइन पी.ओ.एस. मशीन से वितरण में आ रही समस्या के निराकरण के लिए उच्च स्तर पर अवगत करवाने का आदेश दिया