छिन्दवाड़ा क्राइम: बाइक चोर सहित खरीददार पुलिस गिरफ्त में, तीन बाइक बरामद
एस पी कार्यालय के पीछे एकता कालोनी से चुराई थी बुलट
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
शहर के धरम टेकड़ी में स्थित एस पी कार्यालय के पीछे एकता कालोनी परिसर से एक व्यक्ति की ” बुलट” चोरी होने की रिपोर्ट होते ही सक्रिय हुई पुलिस ने ना केवल बाइक चोर बल्कि उसके ख़रीदादर को भी ढूंढ निकाला है। पुलिस ने दो चोर सहित एक ख़रीदद्दार को गिरफ्त में लेकर “बुलट” सहित तीन बाइक बरामद की है।
जानकारी के अनुसार थाना कुण्डीपुरा की धरमटेकड़ी चौकी में चंद्रभान गोस्वामी ने गत 7 नबम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एकता परिसर कलोनी के उसके आवास परिसर LIG 12 के सामने खड़ी उसकी मेटल ग्रे रंग की रॉयल इन्फेल्ड बुलट क्रमांक MP- 28. MW.6205 कीमती करीब 90,000 रूपये अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है।
रिपोर्ट पर पुलिस ने चौकी में आपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। चुनाव में मतदान के बाद पुलिस चोरों की पतासाजी में सक्रिय हुई तो ना केवल चोर उसके हाथ लगे बल्कि बुलट के अलावा अन्य दी बाइक भी बरामद की गई है। चोरी करने वाले 20- 21 साल के दो युवक थे और ख़रीदादर भी युवक ही था। तीनो मिलकर गैंग बनाने वाले थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
धरम टेकड़ी चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी राहुल पिता घनश्याम चंद्रवंशी उम्र 20 साल निवासी ग्राम छिंदा थाना कुंडीपुरा जिला छिंदवाड़ा और दीपक पिता घनश्याम पालीवाल उम्र 21 साल निवासी रामगढी थाना कुंडीपुरा जिला छिंदवाड़ा मिलकर बाइक चुराते थे और सलमान पिता शेर खान उम्र 19 साल निवासी श्रीवास्तव कालोनी छिन्दवाड़ा इन्हें खरीदता था। आरोपियो के कब्जे से बुलट सहित बिना नंबर की दो बाइक और बरामद की गई है।जिन्हें आरोपियो ने देलाखारी और उमरानाला से चुराया था। आरोपियो को पकड़ने गठित टीम में सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह, योगेन्द्र बेलवंशी, आरक्षक जीवन रघुवंशी शामिल थे।